Ambala News | अंबाला। आम आदमी पार्टी ने अपने गत दिवस आदेश के तहत अंबाला के एडवोकेट वरिंदर कपूर को हरियाणा लीगल सेल का ज्वाईंट सेकेटरी किया गया। इस नियुक्त पर वरिंदर कपूर ने पार्टी के आलाहाईकमान व शीर्ष नेतृत्व का तह दिल से धन्यवाद किया। यहां जिक्र करना जरूरी है कि वरिंदर कपूर पिछले कई सालो से पार्टी के स्टेट प्रवक्ता आदि पदों पर भी कुशलतापूर्वाक ओर पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाते आ रहे है ओर पार्टी की लगातार आवाज बन, पार्टी का पक्ष रखते आ रहें है।

इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने वरिंदर कपूर को लीगल सेल हरियाणा का ज्वाईंट सेकेट्ररी नियुक्त किया। वरिन्देर कपूर ने कहा कि वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे है ओर लोगों को जोडने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी व विश्वास पार्टी के नेताओं ने मुझे पर दिखाया है वे उस पर पूरी निष्ठा के साथ उतरने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिले में जो भी विकास कार्य एवं परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें भी तेजी से करवाने का काम किया जाएगा : डीसी पार्थ गुप्ता