Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में हिंदी-विभाग की ओर से ‘एक सप्ताह पखवाड़े का आयोजन किया गया है इस पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताएं को शामिल किया गया है ।पखवाड़े के प्रथम दिन रंगोली  एवं नारा- लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिताएं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर खुशीला ने बताया कि हिंदी न केवल भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्य, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषण और परिचायक भी है ,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूजा ने बताया की हिंदी भाषा राष्ट्र में एकता की शक्ति के रूप में कार्य करती है।

रंगोली में प्रथम स्थान रीनू बी कॉम तृतीय वर्ष ,द्वितीय स्थान नैंसी बी ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान रतन बी कॉम तृतीय वर्ष, ज्योति बी ए द्वितीय वर्ष रहीं। नारा-लेखन में प्रथम स्थान सिमरन बीए द्वितीय वर्ष ,द्वितीय स्थान कंचन बी कॉम द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान मुस्कान बी ए द्वितीय वर्ष, प्रियंका बी कॉम द्वितीय वर्ष रही ।निर्णायक मंडल सदस्यों में प्रोफेसर निशा ,प्रोफेसर गुंजन अरोड़ा , प्रोफेसर ओमवीर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में रोटरी क्लब औद्योगिक क्षेत्र ने पौधारोपण किया