Ambala news: एसडी कालेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

0
122
Ambala news

Ambala news: अंबाला। सनातन धर्म अंबाला छावनी में को गृह विज्ञान विभाग , वुमेन सेल, एन. एस. एस द्वारा पोषण माह के अंतर्गत  “एक पेड़ माँ के नाम ” को लेकर प्राकृतिक के संरक्षण को बढ़ाया। जिसमें  प्रो. गिरधर गोपाल (एन. एस. एस), प्रो. कवलीन भारेज्, (वुमेन सेल ) प्रो. याशना बावा(गृह विज्ञान  ) ,डॉ. रिचा सांगवान व प्रो.नैन्सी  शामिल हुए ।

प्रो.गिरधर गोपाल ने  बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के बारे मे जागरूकता बढ़ाने और एक हरियाली भरे, अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में सामूहिक कार्यवाही को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘ अभियान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरूआत कि गई और उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की प्रत्येक विद्यार्थी को हर साल एक पौधा अवश्य लगाना है जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके।

जनसंपर्क अधिकारी  संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम मे 45 बच्चों ने अपना सहयोग दिया तथा कॉलेज में तरह -तरह के पौधे जैसे नीम, तुलसी,  आम ,जामुन आदि के पेड़  लगाए गए।  प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह जी ने भी बच्चों को बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है और सभी मौजूद लोगों को पेड़ लगाने की सलाह दी ।