Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

0
183
Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा
प्रदर्शनी बारे जानकारी देते हुए।
  • सर्राफा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन के सहोयग से बालाजी इवेंट्स कंपनी द्वारा अंबाला के ज्वैलर्स के लिए

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर कालका चौक स्थित गोल्डन ओरकिड में सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन के सहोयग से बालाजी इवेंट्स कंपनी द्वारा अंबाला के ज्वैलर्स के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन अध्यक्ष मदन लाल, प्रधान राजेंद्र कुमार, महामंत्री विजित वर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण वर्मा, ब बालाजी इवेंट्स कंपनी प्रदीप शर्मा ने यह जनकारी दी।

राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अंबाला के ज्वैलर्स को सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों के प्रयासों से अंबाला शहर में दूसरी बार ज्वैलरी एग्जिबिशन बी टू बी व बालाजी इवेंट्स कंपनी के सहयोग से अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25,26 अगस्त 2024 को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना रहा। प्रधान राजिंद्र कुमार ने कहा कि अंबाला शहर में तीन दिवसीय अंबाला ज्वैलरी शो का आयोजन बालाजी इवेंट्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

यह ज्वैलरी शो अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे नियर हिलिंग टच अस्पताल के समीप रिजैंटा सैंट्रल सिटी विलास में 24 अगस्त से आरंभ होगा, जोकि 26 अगस्त तक चलेगा। शो में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के सभी बिजनेस मैन अपना-अपना बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भाग लेंगे। राजिंद्र कुमार ने कहा कि यह शो ज्वैलर्स व व्यापारी के लिए एक अच्छा मौका है ओर उनके पास जो भी वैरायटी है उसको प्रदर्शनी के रूप में दिखाने का मौका है।

उन्होंने कहा कि अंबाला के आस-पास या फिर गांव में छोटे-छोटे दुकानदार बैठै है वे भी इस शो में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेगे ओर उनको यहां आकर तरह-तरह की वैरायटी देखने को मिलेगी ओर उनके आने से इस शो में आएगे तो हमारे लिए गर्व की बात होगी। ज्वैलरी शो में सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन पूरी सपोट कर रही है। इस शो के माध्यम से अंबाला को हमने एक नाम देना है ओर ज्वैलरी व्यवसायी को चमकाने का कार्य किया जाएगा। प्रधान राजिंद्र कुमार ने कहा कि इस ज्वैलरी शो से अच्छा मौका हमें नही मिलेगा।

अंबाला व आस-पास के सभी ज्वैलर्स को शो का मैसेज भेजे गए है ओर मैं उन सभी से अपील करूंगा कि इस ज्वैलरी शो में जरूर आए ओर उसके बाद अपनी अपनिएन जरूर दें। बैठक में बालाजी इवेंट्स कंपनी प्रदीप शर्मा ने कहा कि बाला जी इवेंट आईजीजे एक्सपो (इंडिया गोल्ड ज्वेल एक्सपो) कंपनी व्यापारियों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी।

बाला जी इवेंट आईजीजे एक्सपो (इंडिया गोल्ड ज्वेल एक्सपो) कंपनी ने कार्य में मेरी कड़ी मेहनत करते हुए सभी सवर्ण व्यवसाइयों से तालमेल किया और लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए एग्जिबीशन लगाने का प्रयत्न किया जो की सफलता की ओर अग्रसर है इसके लिए अम्बाला के समस्त व्यापारियों की ओर से बाला जी इवेंट आईजीजे एक्सपो (इंडिया गोल्ड ज्वेल एक्सपो) का विशेष धन्यवाद कंपनी ने एक सफल ग्राहक उपलब्धि कार्यनीति विकसित करने में लक्ष्य निर्धारित किया और ऐसा करने के लिए, डेटा की आवश्यकता होती है. जिसको कंपनी ने कड़ी मेहनत से इकट्ठा किया। एग्जिबीशन को आकर्षक बनाने के लिए कड़ी मेहनत और एग्जीबिशन सेंटर पर ग्राहक को लाने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण