Ambala News | अंबाला | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम, दयाल बाग, अंबाला कैंट में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने रक्षाबंधन पर्व का महत्व समझाते हुए बताया की रक्षाबंधन का यह त्यौहार हमें पवित्रता के ढृढ़ व्रत एवं मर्यादाओं के मीठे बंधन की याद दिलाता है। रक्षाबंधन भगवान के प्रेम में हमें बांधता है यह एक पवित्र धागा है।
परमात्मा सदा हमारी मदद के लिए तत्पर है लेकिन हमें चेक करना है कि हम उसकी मदद को लेने के कितना काबिल बने हैं। राजयोगिनी बीके शैली दीदी ने कहा 000 परमात्मा का नंबर है जो हमें डायल करना है। लेकिन ये मोबाइल से डॉयल नहीं करना है 000 भले ही बताया जाता है परमात्मा का नंबर है लेकिन यह मन का कनेक्शन है परमात्मा के साथ जिसका मतलब है कि मैं आत्मा बिंदी माना जीरो, परमात्मा बिंदी उसको याद करूं उसके साथ मन की तार जोडू तब उससे जो पावर हमें प्राप्त होती है वह हर विघ्न को हर परिस्थिति को फुलस्टॉप लगा देती है।
वह तीसरा जीरो हो गया। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट दिनेश सेठी जी ने कहा की आत्मा को परमात्मा से जोड़ना, सबको सुख-शांति का मार्ग दिखाना एवं इन्सान में इंसानियत भरना ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। कर्नल विकास जी ने कहा मुझे यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है ये मेरा परम सौभाग्य है मुझे माउंट आबू जाने का मौका मिला है। इन ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किया गया कार्य बहुत जी सरहनीय है। बीके बहनों ने कार्यक्रम में आए लोगों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर आर्किटेक्ट संगीत शर्मा, नरेश भारद्वाज, पूरेवाल, अधिवक्ता कमलेश गुप्ता व शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Babain News : ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने समाजसेवी जोगध्यान सहित अन्य भाईयों को बांधी राखी
यह भी पढ़ें : Ladwa News : भाषण एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़ें : Ladwa News : मां भगवती का 17 वां विशाल जागरण हुआ सम्पन्न