Ambala News | अम्बाला| डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 16 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत जिला अम्बाला मे 2 लाख 75 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस अभियान के तहत जो भी कार्य जिस विभाग को दिए गए है उसको तय समय मे पुरा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होने इसके साथ-साथ सम्बन्धित स्टाफ को जियो टैगिंग प्रशिक्षण लेने बारे निर्देश भी दिए। इससे पहले चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रैंस में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 अमित अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में समीक्षा करते हुए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी पार्थ गुप्ता ने प्रधान सचिव को अवगत करवाया कि जिला अम्बाला में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत सम्बन्धित विभाग जिनको जिम्मेवारी सौंपी गई है, वे बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा किया जायेगा।उन्होने यह भी कहा कि वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसकी अनुपालना के तहत सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ किया जायेगा।

वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक लेते हुए उन्हें कहा कि एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के दृष्टिगत दिए गए कार्यों को समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण के कार्यों में ग्राम पंचायतों, स्वयं सेवकों, वन मित्रों, सामाजिक संस्थाएं, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाना सुनिश्चित करें ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

उन्होंने कहा पेड़ लगाने के लिए चिन्हित स्थानों पर खाली जगहों पर गड्ढे खोदने के कार्य को तेजी के साथ पूरा करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को 15 अगस्त तक सभी सम्बन्धित पौधारोपण वाले स्थानों पर पौधे पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए आमजन को जागरूक करें और पौधा रोपण अभियान में अपनी भागीदारी देने के लिए भी प्रेरित करें। इस मौके पर सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएफओ पवन शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर मे सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकांश का किया मौके पर समाधान

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस अभी पुराने मुद्दों के भरोसे करेगी राजनीति

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, आजादी की पुकार पर दी शानदार प्रस्तुति