Ambala News : राजकीय पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन

0
89
Ambala News : राजकीय पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन
उपस्थिति को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबाला शहर मे महिला स्टाफ द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की संयोजक ड़ा सुनीता रानी व श्रीमति पुनम सैनी रही । कार्यक्रम मे मंच संचालन ड़ा सरिता मान व शर्मिला देवी द्वारा किया गया । कार्यक्रम  मे महिला स्टाफ सदस्यो पुनम सैनी , ड़ा  सरिता मान , प्रीतपाल कौर , मनप्रीत कौर ,निशा द्वारा विभिन्न हरियाणवी व पंजाबी गीतो पर  नृत्य  करके तीज का उत्सव मनाया  ।

इसी तरह पुनम सैनी व प्रीतपाल कौर द्वारा गाए गए पंजाबी गीत ‘ सोने दा चौबारा, व ड़ा सुनीता रानी द्वारा गाए गए गीत ‘ सावन का महीना पवन करे शौर, ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंत मे संस्थान प्रधानाचार्य ड़ा राजीव सपरा ने सभी को हरियाली तीज की बधाई व शुभकामनाए दी । इस अवसर पर  मधुबाला, पारुल , दिव्या राठी , कनुप्रिया व अन्य महिला स्टाफ उपस्थित था ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में तीज पर्व धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 11 अगस्त को राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी, वढेरा पहुंचेगे व्यापारी भाईयों के साथ पानीपत