Ambala News : फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल आज्ञापाल सिंह जी याद में कवितामयी शाम आयोजित

0
177
Ambala News : फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल आज्ञापाल सिंह जी याद में कवितामयी शाम आयोजित

Ambala News | अंबाला। सांझ अंबाला और प्रिंसिपल नंद लाल शर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से प्रिंसिपल आज्ञापाल सिंह-डायरेक्टर फारुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को याद करने के लिए एक कवितामयी शाम आयोजित की। अंजलि वाधावन-जनरल सेक्रेटरी, सांझ ने आज्ञापाल सिंह जी के व्यक्तित्व के विभिन्न गुणों का विवरण पढ़ा। सांझ अंबाला के सदस्य और प्रिंसिपल नंद लाल शर्मा के विश्वासी ने महान व्यक्तित्व के लक्षणों को दर्शाते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किए जो आज्ञापाल सिंह जी के पुत्र केपी. सिंह को प्रस्तुत किए गए थे।

14 कवियों, परमिंदर शोख, सरिता जैन, सोनिया पाल, पवन मंताजर, हमजा बिलाल, ओ.पी. बनमाली, कुलदीप सिंह रफीक, डॉक्टर नवीन गुप्ता, गुरचरण जोगी, तानसीर जाफरी, रविंदर शर्मा रवि मनीषा नारायण ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। सतीश चंद्र, प्रेम मोहिंद्रू, प्रवाश प्राशर, नीरज प्राशर, वीणा सुरी सेन, डी एस माथुर, प्रेम मोहिंद्रू, अंजली वाधवान, अनिल सहगल, अजय राठौड़ मधु शील अरोड़ा, चंद्र अरोड़ा, उमेश कौशल, कृष्ण लाल यादव, सत पाल ग्रोवर इस अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान के पी सिंह और उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रात में थड़े तोड़ने का आदेश किसने पारित किया : चित्रा सरवारा

यह भी पढ़ें : Babain News :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सोनिया सैनी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से नवाजा, गांव में खुशी का माहौल

यह भी पढ़ें : Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सीएचसी लाडवा में हो सकेगी लीवर तथा गुर्दे से संबंधित खून की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए – एडीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : हर्बल पार्क में रोटरी कल्ब ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन