Ambala News | अंबाला । स्वदेशी जागरण मंच अंबाला एवम स्वावलंबी भारत अभियान की वृहद जिला बैठक जीआरएसडी स्कूल अंबाला शहर में संपन्न हुई । बैठक में समाज के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में सतीश कुमार अखिल भारतीय सह-संगठक स्वदेशी जागरण मंच एवम स्वावलंबी भारत अभियान रहें । इनके साथ ही कुलदीप पूनिया प्रांत संगठक हरियाणा स्वदेशी जागरण मंच एवम स्वावलंबी भारत अभियान रहें ।
प्रारंभ में राजश्री खरे जिला संयोजिका जी ने अम्बाला में हुए प्रमुख कार्यक्रमों का विवरण आए हुए लोगों के सम्मुख रखा। मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने स्वावलंबी भारत अभियान के विषय पर एक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उद्यमिता और स्वरोजगार ही भारत को रोजगार युक्त ओर समृद्धि युक्त करने का एकमात्र रास्ता है, भारत में प्रत्येक व्यक्ति के पास राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला रोजगार होना चाहिए।
कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे नहीं होना चाहिए और इस प्रक्रिया में तेजी लाना स्वावलंबी भारत अभियान का प्राथमिक उद्देश्य है।भारत की अर्थव्यवस्था का आकार (आर्थिक समृद्धि का माप) कैसे बना सकते हैं पर्यावरण की रक्षा करते हुए 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर, जो वर्तमान में लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर है इसको कैसे पूरा किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात् कुलदीप पुनिया ने भी स्वावलंबन, स्वदेशी एवं स्वावलंबी भारत अभियान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. धनंजय कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबाला जिले के जिला संघचालक प्रदीप खेड़ा, जिला सह-संघचालक ओंकार, भाजपा पूर्व जिÞलाध्यक्ष जगमोहनलाल, सनातन धर्म सभा अंबाला शहर के अध्यक्ष मान नरेश अग्रवाल, अनुभव अग्रवालएवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल, विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, मुकेश जिंदल, जिला संरक्षक डॉ राजश्री खरे, जिला संयोजिका, संजीव महंत, जिला समन्वयक, डॉ जोगिंदर रोहिल्ला, सह जिला समन्वयक ,उज्ज्वल जिला संपर्क प्रमुख,जयदीप खंड संयोजक साहा एवम साहिल जिला प्रशिक्षक तथा अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें ।