Ambala News : 11 अगस्त को पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

0
123
Ambala News : 11 अगस्त को पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर
सतीश चावला।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 को एक रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है। यह शिविर पंचायत भवन अंबाला शहर में लगाया जाएगा। जिसमें पीजीआई के डॉक्टर की टीम रक्त दान करने में रक्तदाताओं की मदद करेगी। प्रेस को जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने बताया यह गीता गोपाल शाखा का दूसरा रक्तदान शिविर है और हमें अंबाला वासियों से पूरी उम्मीद हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करेंगे।

ताकि वे जीवन में अनमोल काम जीते जी रक्तदान कर सके। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आपके हृदय का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रक्तदान करने से आपके रक्त का गाढ़ापन कम हो जाता है, जिससे यह आपके शरीर में आसानी से प्रवाहित हो सकता है और आपके हृदय तक तेजी से पहुँच सकता है। इस शिविर में मुख्यातिथि गिरधारी लाल बंसल (भट्टे वाले) होंगे। जो शहर के एक निष्ठावान समाज सेवी हैं जो ऐसे समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित कर्मचारियों के रोजगार सुरक्षित करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जताया आभार