Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में अम्बाला छावनी से 13 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा आयोजन किया जाएगा। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुभाष पार्क के समक्ष पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भाजपा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। 13 अगस्त को दोपहर दो बजे सुभाष पार्क के समक्ष से तिरंगा यात्रा का जोरदार आगाज किया जाएगा।

विज ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकतार्ओं व आमजन को तिरंगा यात्रा में अपने वाहनों पर शामिल होने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा सुभाष पार्क के समक्ष से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई छावनी विधानसभा के गांवों में भी जाएगी। इसी प्रकार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर 15 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी द्वारा सुभाष पार्क के सामने प्रात: 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में भी कार्यकतार्ओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : डेंटल सर्जनों ने काले बिल्ले लगा किया काम