Ambala News | अंबाला। एक शाम शिव के नाम संगीत संध्या ब्रह्माकुमारी शाम ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर 211 गत 3 ओमेक्स स्क्रीन के प्रांगण में एक शाम शिव के नाम संगीत संध्या का आयोजन सोमवार शाम 5 बजे किया गया।
राज योगिनी बीके दिव्या दीदी योगिनी बीके मीरा दीदी जी के मार्गदर्शन में बहुत सुंदर संगीत संध्या में मुख्यातिथि के रूप में राजयोगी बीके सतीश चंद्र और राज योगी बीके नितिन भाई माउंट आबू राजस्थान से ओमेक्स में पधारे कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई।
जिसमें सद्भावना सभा के प्रधान कोहली सेक्रेटरी, अशोक शर्मा भारतीय योग संस्थान के प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा आर डब्ल्यू ए सोसायटी ओमेक्स से प्रधान सब सिंह, विनय गोयल, सेक्रेटरी के कटोच, राकेश मुंजाल उपस्थित रहे।
सभी विशेष अतिथियों का स्वागत तिलक, फूल माला व चुन्नी पहना कर ओमेक्स की सुनीता बहन, निर्मल बहन, अनिता बहन, दर्शी बहन, संगीता बहन द्वारा किया गया। इस सुंदर संगीत संध्या को बीके नितिन भाई जोकि प्रख्यात सिंगर है, माउंट आबू से पधारे है। उन्होंने अपने मनमोहन गीतों के द्वारा वातावरण को भक्तिमय आनंदमय बनाया और सभी श्रोतागण आनंद विभोर और भक्ति भाव से भर गए।
बीके सतीश भाई जोकि माउंट आबू से पधारे। उन्होंने भी अपनी तेजस्वी वाणी से सभी दर्शकों को बांधे रखा। बीके मीरा दीदी ने गहन शांति की अनुभूति राजयोग अभ्यास के द्वारा कराई ।
बीके नेहा दीदी ने मंच संचालन किया विशेष अतिथि के रूप में पिंकी जग्गी ने भी प्रोग्राम में शिरकत की। बीके राजेश भाई , बीके गौरव भाई, बीके पूजा, कुमारी गुरुशा ने अपने गीतों के द्वारा परमात्मा शिव की याद में सबको मगन किया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित