Ambala News : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों पर प्रशासन की तरफ से सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जो भी किसान बार-बार फसल अवशेषों में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं भारी भरकम जुमार्ना भी सरकार के प्रावधान के अनुसार लगाया जाएगा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अम्बाला जिले में राजस्व, कृषि और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से फिल्ड में रहेंगे और जहां कहीं से भी फसलों के फानों में आग लगाने की सूचना मिली तो फिल्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे।
अगर किसी भी स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से फिल्ड में रहेंगे और किसानों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिले में 17 अक्तूबर 2024 तक हरसक के माध्यम से 66 और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर 3 मामले सामने आए हैं। इस जिले में अब तक 69 सूचनाएं फानों में आग लगाने की प्राप्त हो चुकी हैं। इन सूचनाओं में से 35 सूचनाएं सही नहीं पाई गई और 34 सूचनाएं सही पाई गई। इन सभी के चालान किए गये हैं। इन चालानों के माध्यम से 85 हजार रूपए जुमार्ना लगाया गया है। एक मामले में कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि किसानों पर जुमार्ना लगाना प्रशासन का कोई मकसद नहीं है, प्रशासन का सिर्फ एक मकसद है ताकि फसल अवशेषों को आग न लगाकर बकायदा फसल अवशेषों का प्रबंधन किया जाए। इससे पर्यावरण तो स्वच्छ बनेगा ही साथ ही किसानों के मित्र कीट भी सुरक्षित रहेंगे।