(Ambala News) अंबाला। जिला अम्बाला के प्रधान दर्शन सिंह दर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पंजाबी अध्यापक अते भाषा प्रचार प्रसार सोसाइटी हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी के पानीपत जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह (बिटू वड़ैच) के सहयोग से राज्य प्रधान डॉ. हरजीत सिंह गिल की अगुवाई में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से उनके पानीपत निवास स्थान पर मुलाकात कर प्रदेश में त्रिभाषा सूत्र लागू करने पर आभार व्यक्त किया व कहा इससे पंजाबी, संस्कृत, उर्दू पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। सोसाइटी के राज्य महासचिव सुनील गोयल ने माँग की कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में वार्षिक सैशन 2025-26 से 9वीं से 12वीं कक्षा में पंजाबी विषय का सीबीएसई वाला पाठ्यक्रम लागू करवाया जाए।
प्राथमिक अध्यापकों की पंजाबी अध्यापक के पद पर प्रोमोशन लिस्ट शीघ्र जारी की जाए
यह पाठ्यक्रम बहुत ही प्रासंगिक, दिलचस्प, आधुनिक व बच्चों की रूचि के अनुसार है व इसकी पाठ्य पुस्तकें भी बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। 2012 के नियमानुसार पंजाबी अध्यापकों की 796 से वरिष्ठता सूची को दुरुस्त कर मैरिट के आधार पर पुनः बनाया जाए व पंजाबी प्रवक्ता के प्रोमोशन कोटे की सभी 275 पोस्टो पर सभी योग्यता पूरी करने वाले पंजाबी अध्यापकों को पंजाबी प्रवक्ता के पद पर अति शीघ्र पदोन्नत कर स्टेशन आवंटित किए जाएं। प्राथमिक अध्यापकों की पंजाबी अध्यापक के पद पर प्रोमोशन लिस्ट शीघ्र जारी की जाए।
उन्होंने कहा कि पंजाबी विषय का कोई विकल्प नहीं है। अतः सभी माध्यमिक विद्यालयों विशेषकर पंचकूला, अम्बाला, सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत पंजाबी भाषी क्षेत्र जिलों में निदेशक सैकंडरी शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी किए गए नॉर्म्स में शोध करते हुए पंजाबी अध्यापक की पोस्ट दी जाएं व उपरोक्त जिलों के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पंजाबी प्रवक्ता का पद देने का प्रावधान भी किया गया है क्योंकि इन जिलों के विद्यालयों में बच्चे बड़ी संख्या में पंजाबी पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन विद्यालयों में अध्यापकों के आभाव में उन्हें विवश हो कर पंजाबी विषय छोड़ना पड़ रहा है।
वाणिज्य संकाय में भी पूर्व की भांति विद्यार्थिओ को पंजाबी विषय चुनने का अवसर दिया जाए
वाणिज्य संकाय में भी पूर्व की भांति विद्यार्थिओ को पंजाबी विषय चुनने का अवसर दिया जाए। आगामी स्थानांतरण प्रक्रिया दौरान पंजाबी अध्यापक एवं प्रवक्ता के सभी रिक्त पद खोले जाएं और सभी वरिष्ठ विद्यालयों के साथ-साथ सभी उच्च विद्यालयों सहित सभी माड्ल विद्यालयो में पंजाबी प्रवक्ता का पद सृजत किया जाए व उच्च विद्यालयों में प्रवक्ताओं के पद कैपट न करके उनके लिए ये सभी विद्यालय खोले जाएं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारश के अनुसार पंजाबी भाषा को हरियाणा प्रदेश के पंजाबी भाषी क्षेत्रों में सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में तीसरी कक्षा से पढ़ाए जाने का प्रबन्ध किया जाए। नया सत्र शुरू होने से पहले-पहले सभी कक्षाओं की पंजाबी विषय की पुस्तकें सभी विद्यालयों में उपलब्ध करवाई जाएं व सभी राजकीय विद्यालयों के पुस्तकालयों में बाकी विषयों के साथ-साथ पंजाबी साहित्य व पंजाबी भाषा में भी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं।
शिक्षा मंत्री जी ने सभी माँगो को ध्यानपूर्वक सुना व निदेशक सैकंडरी शिक्षा व अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से बात करके माँगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पानीपत सिख युथ फेडरेशन के पानीपत जिला प्रधान सहित भूपिंदर सिंह, नरेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह, डॉ. पारस, पंजाबी संगठन के अम्बाला से जिला प्रधान दर्शन सिंह, पानीपत से सचिव मैडम सुनीता, तेजप्रताप सिंह, अमनदीप सिंह, अमृत कौर, गुरमीत कौर, परमिंदर कौर, उषा रानी, जसविंदर कौर, अवतार सिंह, गुरकीरत सिंह, करनाल से सचिव मनीषा सैनी, कोषाध्यक्ष उमीत सिंह, अशोक कुमार, महिंदर कंबोज, देविंदर कौर, मैडम उर्मिला, अमनदीप कौर, नरेन्द्र कौर, जसबीर कौर, कुरुक्षेत्र से हरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह चीमा, पंचकूला से बलविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में पंजाबी अध्यापक उपस्थित रहे।