Ambala News : विधानसभा आम चुनाव के लिए 968 बूथ बनाए : डीसी

0
194
Ambala News : विधानसभा आम चुनाव के लिए 968 बूथ बनाए : डीसी
डीसी बैठक को संबोधित करते हुए।
  • चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

Ambala News |  अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत 968 बूथ बनाए गए हैं तथा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है जिनमे से तीन सामान्य व एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं।

अंबाला के 4 विधानसभा में 8 लाख 84 हजार 542 मतदाता हैं

  • जिला अंबाला में 8,84,542 मतदाता है, जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 4,64,380 व महिला मतदाताओं की संख्या 4,20,119 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 43 हैं।
  • नारायणगढ़ (03) विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 1,91,954 है, जिनमें से जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,01,243 व महिला मतदाताओं की संख्या 90,702 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 9 हैं।
  • अम्बाला छावनी (04) विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2,06,271 हैं जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,07,608 व महिला मतदाताओं की संख्या 98,652 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 11 हैं।
  • अम्बाला शहर (05) विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2,62,199 है जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,36,600 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,579 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 20 हैं।
  • मुलाना (06) विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) में मतदाताओं की संख्या 2,24,118 जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,18,929 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,05,186 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 03 हैं।

अंबाला में पीडब्ल्यूडी वोटर्स की संख्या 6284

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने यह भी बताया कि जिले में पीडब्ल्यूडी वोटरों की संख्या 6284 है, 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 11151 है, इसी प्रकार 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 521, सर्विस वोटरों की संख्या 3959 है, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 17518 है व ओवरसिस वोटरों की संख्या 52 हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने अंबाला शहर के मतगणना केंद्र ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल का निरीक्षण किया

मतगणना केन्द्र ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल का निरीक्षण करते डीसी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबन्ध किए जाएगें। इसी कड़ी में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्र ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार मौजूद रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार से मतगणना केन्द्र के तहत जो कार्य एवं व्यापक व्यवस्था की जाएगी, उसकी जानकारी हासिल की।

उन्होंने यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से जो प्रबन्ध किए जाएंगे उसकी भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने आरओ को निर्देश दिए कि मतगणना केन्द्र में आयोग की हिदायतोनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए।

इस मौके पर आरओ दर्शन कुमार ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए यहां पर बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम की तमाम व्यवस्थाओं बारे भी जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में चारों विधानसभा क्षेत्र के तहत लगाई गई वीएसटी, वीवीटी व अंकाउटिंग टीम की एक बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि चुनाव से जुड़ा कार्य महत्वपूर्ण होता है, इस लिए सम्बधिंत सभी टीमें आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करते हुए हर कार्य (शैडो रजिस्ट्रर) के साथ-साथ कागजी कार्यवाही को अपडेट रखे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें किसी कार्यक्रम से सम्बधिंत सीडी प्राप्त होती है, उसके बाद सम्बधिंत टीम कार्यवाही करें, जो भी निर्धारित मापदंड है उसकी अनुपालना करते हुए अपने कार्य को करें।

उन्होंने सभी को कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी सम्बधिंत टीमें बेहतर समन्वय बनाते हुए अपने कार्य को समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता के साथ-साथ चारों विधानसभा क्षेत्रों के वीएसटी, वीवीटी, अंकाटिंग टीम व अन्य सम्बधिंत टीमों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहन लाल डीएवी कॉलेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : कबीर बना वॉइस ऑफ अंबाला