21 जून को अंबाला छावनी में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

0
363
8th International Yoga Day in Ambala
8th International Yoga Day in Ambala

आज समाज डिजिटल, Ambala News: आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 75 आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अंबाला द्वारा प्रातः 6:00 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट श्री मुकुंद द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे विभिन्न स्कूलों एवं खेल विभाग के लगभग 300 बच्चों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।

आयुष विभाग एवम् योग से जनता का उत्साह बढ़ाया

8th International Yoga Day in Ambala
8th International Yoga Day in Ambala

यह दौड़ वार हीरोज स्टेडियम फुटबॉल चौक से आरंभ होकर विजय रतन चौक, गोल चक्कर महाराजा अग्रसेन द्वार से वापिस होते हुए स्टेडियम में पूर्ण की गई। इस मैराथन दौड़ में बच्चों का आयुष विभाग एवम् योग से संबंधित पटियों को हाथ में लेकर शहर की जनता का उत्साह बढ़ाया गया। यह दौड़ 6:45 पर समाप्त हुई।

वहीं दूसरी और वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में आयुष विभाग के योग शिक्षकों द्वारा प्रोटोकॉल रिहर्सल कराई गई इसमें प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, बच्चों एवं सी.आर.पी.एफ लगभग 100 जवानों ने भाग लिया। सभी लोगों ने अति उत्साह से इस कार्यक्रम का आनंद लिया।

मुख्या अतिथि श्री अनिल विज गृह 

यह बताना उचित होगा कि कल 21 जून 2022 को IYD का मुख्या कार्यक्रम भी वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम फुटबॉल चौक में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि श्री अनिल विज गृह, स्वास्थ्य एवम् आयुष मंत्री हरियाणा सरकार के रूप में भाग लेंगे।

विश्व योगा दिवस के अवसर पर योग को अपनाकर रोगमुक्त

8th International Yoga Day in Ambala
8th International Yoga Day in Ambala

इस कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन एवम् आयुष विभाग द्वारा की जा रही है। प्रशासन एवं आयुष विभाग अंबाला द्वारा भी आम जनता को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। कल 21 जून विश्व योगा दिवस के अवसर पर आयुष विभाग ने अंबाला की जनता से सुबह 5:30 बजे वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी में पहुंचकर योग प्रोटोकॉल का आनंद लें ताकि योग को जीवन में अपनाकर रोगमुक्त किया जा सके।

इस कार्यक्रम के उपरांत 21 जून को प्रशासन अंबाला एवं आयुष विभाग द्वारा योगा फॉर ह्यूमैनिटी विषय को लेकर एक समिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बॉयज हॉस्टल अंबाला कैंट में किया जाएगा।

8th International Yoga Day in Ambala
8th International Yoga Day in Ambala8th International Yoga Day in Ambala

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल