Ambala News : बादशाही मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया

0
76
Ambala News : बादशाही मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंबाला शहर रणजीत नगर स्थित बादशाही मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया गया। यह जानकारी रजा-ए-मुस्तफा वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान मेराज आलम ने दी। उन्होंने बताया कि मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज बादशाही मस्जिद रणजीत नगर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया गया।

मेराज आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज वह हस्ती थी जो अजमेर में हुजूर सल्लाहु अलैहे वसल्लम के हुक्म से आए थे ओर उनका नाम मोईनुद्दीन हसन था उन्हें सुल्तानुल हिंद और गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म 1143ई 530 हिजरी में संजर के इलाके में हुई उनका खानदान 15वां पुशत पर जाकर हुजूर सल्लाहु अलैहे वसल्लम से जाकर मिलता है।

मेराज आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज एक बहुत बड़े सूफी थे 13वीं शताब्दी में हिंदुस्तान के अजमेर शहर में आए थे और लोगों को इस्लाम की दावत दी।

उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की खिदमत की ओर उनके देहांत भी अजमेर शहर में 6 रजब (महीना)को हुआ और हर साल ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक मनाया जाता है।

ईमाम मोबस्सीर रजा ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी जिंदगी लोगों की खिदमत की उनकी जिंदगी से हमें यही सिखने को मिलता है कि लोगों से मोहब्बत से पेश आओ और हम सभी भी को ख्वाजा गरीब नवाज के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर कलीम अशरफ, मो. नूर आजम, मो. जुनैद अंसारी, रहमत भाई, मो. उवैश, मो. शान, अरशद अली, मो. शाहिद, मो. शमीम, मो. सलीम, सब्बीर खान, बब्लू, फारूख, नौशाद, इसरार भाई, मासुम रजा, वाहिद भाई, इब्राहिम, तफसीर खान आदि मौजूद रहे।

Ambala News : सिटी कपड़ा मार्केट से नगर निगम टीम ने अवैध अतिक्रमण हटवाया