Ambala News : शिविर में 75 बच्चों के दांतों का चेकअप, डेंटल किट और टूथपेस्ट वितरित

0
232
Ambala News : शिविर में 75 बच्चों के दांतों का चेकअप, डेंटल किट और टूथपेस्ट वितरित
Ambala News : शिविर में 75 बच्चों के दांतों का चेकअप, डेंटल किट और टूथपेस्ट वितरित
  • इनर व्हील क्लब की और से आर्य समाज स्कूल के लगाया गया मुफ्त शिविर

Ambala News | अंबाला। इनर व्हील क्लब अंबाला की ओर से आर्य गर्ल्स स्कूल में मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में लगभग 75 बच्चों की है दांतों की जांच की गई और उन्हें दांतों को सही सलामत रखने के लिए जागरूक किया गया। अंबाला इंडस्ट्री एरिया डिस्ट्रिक्ट 308 की प्रधान डॉक्टर पूनम शर्मा ने बच्चों को दांतों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि हमें रोज सुबह उठकर टूथब्रश करना चाहिए और रात को सोने से पहले भी अपने दांतों को साफ करके सोना चाहिए। शिविर में क्लब की ओर से बच्चों को डेंटल किट टूथब्रश कोलगेट टूथपेस्ट और माउथवॉश इत्यादि भी दिए गए। इस मौके पर प्रधान डॉक्टर पूनम शर्मा, पूर्व प्रधान वीना गर्ग, रेखा रस्तोगी एवं सचिव सीमा कुकरेजा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 27 अगस्त को किया जाएगा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला छावनी बस स्टैंड पर पुलिस की मॉक ड्रिल