Ambala News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि फाईनल रिपोर्ट के अनुसार जिला अंबाला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। नारायणगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 73.33 प्रतिशत और अंबाला शहर विधानसभा सबसे कम 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में अंबाला जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पंजीकृत वोटों की संख्या 8 लाख 84 हजार 542 है, जिसमें से 5 लाख 98 हजार 129 लोगों ने अपने वोट डाले है। इनमें 3 लाख 19 हजार 579 लाख पुरुष मतदाताओं और 2 लाख 78 हजार 541 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 91 हजार 954 मतदाताओं में से 1 लाख 40 हजार 758 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 6 हजार 271 मतदाताओं में से 1 लाख 32 हजार 935, अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र मेें 2 लाख 62 हजार 199 में से 1 लाख 65 हजार 226, मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 118 मतदाताओं में से 1 लाख 59 हजार 210 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस प्रकार नारायणगढ़ विधानसभा में 73.33 प्रतिशत, अंबाला छावनी विधानसभा में 64.45 प्रतिशत, अंबाला शहर विधानसभा में 63.02 प्रतिशत और मुलाना विधानसभा में 71.04 प्रतिशत सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.