Ambala News : डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया

0
137
Ambala News : डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया
डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट दिखाते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब आॅफ अंबाला द्वारा डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया गया। जिसका शुभ महूरत व लोकार्पण आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुया । इस प्रोजेक्ट पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च हुए हैं जिसने अंबाला के समाज सेवी श्री प्रमोद गर्ग जी ने 11 लाख की धनराशि का योग दान किया बाकी रकम रोटरी क्लब् के सदस्यों द्वारा व हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री नलिनी गुप्ता जी द्वारा दिया गया ।

प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ के के जैन ने बताया की इस प्लांट को लगवाने के बाद लगभग 50 हजार रुपए प्रति मास का खर्च कम होगा जिसे अन्य गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 की प्रथम महिला रोटेरियन इन्दरबीर, जोन 9 के असिस्टेंट गवर्नर नरेश भारद्वाज , क्लब् प्रधान दिनेश सेठी , सचिव गणेश सभरवाल, फाइनेंस डायरेक्टर सी ए श्री अर्जुन देव गांधी, सुभाष बंसल , संदीप चोपड़ा , सुनील अग्रवाल , अनिल वर्मा , सुरिंदर गोयल , व अन्य सदस्य मोजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की अंबाला रोटरी द्वारा चलाया जा रहा हॉस्पिटल पूरे मण्डल में नहीं है और मैं हर क्लब् में इस का जिक्र करते हुए गौरव महसूस करूँगा ।उन्होंने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक के प्रोजेक्ट में रोटरी फाउंडेशन से अधिक से अधिक राशि उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करूँगा ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज की बीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण