Ambala News | अंबाला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वे हरियाणा प्रांत अधिवेशन 14 से 16 फरवरी 2025 को फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में विद्यार्थियों के अधिकारों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं तथा पहलुओं पर विभिन्न भाषणों तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।
इनमें प्रमुख रूप से तीन विषयों पर्यावरण संरक्षण के सामूहिक प्रयास से ही संभव प्रदेश का विकास ,सामाजिक समस्याओं के निवारण का वाहक बने प्रदेश का विवेकशील युवा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और शिक्षण संस्थाओं के मानकों का उत्थान बने अभियान पर गहन चर्चा की गई |
जनसम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस अधिवेश में अंबाला छावनी के सन्तान धर्म कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया तथा अधिवेश में विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति को समझा कॉलेज के विद्यार्थियों का नेतृत्व नगर सह मंत्री जय प्रकाश चौहान, अनुराग अन्य विद्यार्थियों की सहभागिता भी रही।