Ambala News : विशेष लोक अदालत में रखे गए पुराने लंबित 50 मामले

0
112
Ambala News : विशेष लोक अदालत में रखे गए पुराने लंबित 50 मामले

Ambala News | अंबाला| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विधिक सेवाएं दिवस के उपलक्ष्य में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा कंचन माही की अध्यक्षता में लगाई गई।

इस विशेष लोक अदालत में 50 अतिरिक्त पुराने लम्बित केस रखे गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम प्रवीन ने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लोक अदालत के मद्देनजर उपयुक्त इंतजाम किए गए थे। इस विशेष लोक अदालत को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवदेव शर्मा का स्पेशल बैंच बनाया गया था।

इस बैंच के पास 50 अतिरिक्त पुराने लम्बित केस रखे गए। इसमें से 2 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। इसमें एक प्रोपर्टी का दावा जोकि अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मनजीत पाल कोर्ट में लम्बित था तथा दूसरा अंडर सैक्शन 133 चैक बाउंस का था जोकि ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट ध्रूव सैनी की कोर्ट में लम्बित था।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के मद्देनजर लोगों को एक जल्दी न्याय की उम्मीद थी जोकि लोगों को इस लोक अदालत के माध्यम से दिया गया। इस लोक अदालत में लोग काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश कंचन माही के मार्गदर्शन में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधी प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थाई लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं। इस लोक अदालत के लिए किसी भी कार्य दिवस पर एडीआर सैंटर में मुकदमो को लगाया जा सकता है। इसकी जानकारी के लिए हैल्पलाईन नम्बर 0171-2532142 व 9991112660 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि लम्बित मुकदमें लोक अदालत में रखवाकर तथा प्री लिटिगेशन स्टेज पर भी प्रार्थी निपटारा करवा सकते हैं। जिससे आपसी समझौते से मुकदमें का निपटारा होकर भाईचारे की भावना बढती है, समय व धन की बचत होती है तथा इसके अलावा लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती। अब 14 दिसम्बर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी सभी प्रकार के मुकदमों का निपटारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : Adesh Hospital में नए एमबीबीएस बैच के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रामबाग गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें : Anil Vij Statement : कोई भी पार्टी Article 370 को दोबारा लागू नहीं कर सकती – विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में प्राचीन भारतीय धातु कर्म तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : Anil Vij ने 5 धर्मशालाओं व कम्युनिटी सेंटर्स का शिलान्यास किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला में एजेंसियों ने 584545.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में पाणिनी पर आधारित भाषा व्याकरण विषय पर दो दिवसीय छात्र कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College और Xportsoft के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए