Ambala News : चारों विधानसभाओं में 5 लाख 98 हजार 129 मतों की आज होगी गणना: पार्थ गुप्ता

0
148
5 lakh 98 thousand 129 votes will be counted today in all four assemblies: Parth Gupta
डीसी पार्थ गुप्ता

(Ambala News) अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की चारों विधानसभाओं में 5 लाख 98 हजार 129 लोगों ने 5 अक्तूबर को अपने मत का प्रयोग किया। अब इन वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को चार मतगणना केन्द्रों में 56 टेबलों पर 71 राउंड में पूरी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में अंबाला जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पंजीकृत वोटों की संख्या 8 लाख 84 हजार 542 है, जिसमें से 5 लाख 98 हजार 129 लोगों ने अपने वोट डाले है।

इनमें 3 लाख 19 हजार 579 लाख पुरुष मतदाताओं और 2 लाख 78 हजार 541 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 91 हजार 954 मतदाताओं में से 1 लाख 40 हजार 758 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को जिला अंबाला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसमें नारायणगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 73.33 प्रतिशत और अंबाला सिटी विधानसभा सबसे कम 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 6 हजार 271 मतदाताओं में से 1 लाख 32 हजार 935, अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 62 हजार 199 में से 1 लाख 65 हजार 226, मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार 118 मतदाताओं में से 1 लाख 59 हजार 210 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।

इस प्रकार नारायणगढ़ विधानसभा में 73.33 प्रतिशत, अंबाला कैंट विधानसभा में 64.45 प्रतिशत, अंबाला सिटी विधानसभा में 63.02 प्रतिशत और मुलाना विधानसभा में 71.04 प्रतिशत सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : Ambala News : नतीजे आने दो, हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी : अनिल विज