Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न

0
217
Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न
मुख्यवक्ता को पौधा देते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 अंबाला छावनी में केंद्रीय विद्यालय संगठन में वाणिज्य के नवनियुक्त स्नातकोत्तर शिक्षकों हेतु 5 दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम का समापन समारोह प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अधिष्ठापान कार्यक्रम में भारतवर्ष के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 65 स्नातकोत्तर शिक्षक वाणिज्य पधारे।

यह पांच दिवसीय कार्यक्रम पाठ्यक्रम निदेशक मोहित गुप्ता, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जतोग छावनी, पाठ्यक्रम संसाधक के रूप में बजरंग पाल, उपप्राचार्य, पीएम केंद्रीय विद्यालय हिसार एवं वंदना दलाल, स्नातकोत्तर शिक्षिका वाणिज्य,केंद्रीय विद्यालय जतोग से तथा पूजा, स्नातकोत्तर शिक्षिका, वाणिज्य केंद्रीय विद्यालय एन.एस. जी.मानेसर के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इनके अतिरिक्त पीएम श्री के. वि. क्र. 2 अंबाला छावनी के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा, के. वि. क्र 4,अंबाला छावनी के प्राचार्य अमन गुप्ता, एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के एडवोकेट अरविन्द ने भी इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान दिया। समापन समारोह में केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, गुरुग्राम संभाग के सहायक आयुक्त भूपेश भट्ट ने मुख्यातिथि पद को सुशोभित किया और लीड स्कूल एजूट्री के संस्थापक एवं व्यावसायिक मार्गदर्शक डॉ. शुनील त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि पद ग्रहण कर कृतार्थ किया।

सहायक आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ क्योंकि इस अधिष्ठापन पाठ्यक्रम के माध्यम से अध्यापक कक्षा प्रबंधन, विद्यार्थियों के साथ संवाद, और शिक्षण सामग्री की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं। इन पांच दिवसीय प्रतिस्थापन कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से संसाधक आए और सभी नवनियुक्त अध्यापकों के साथ विशिष्ट जानकारी एवं अनुभव सांझा किए।

आशा करता हूं कि इस अधिष्ठापन कार्यक्रम से ज्ञान प्राप्त कर सभी शिक्षक गण अपने अनुभव को प्रायोगिक रूप देकर छात्रों एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर शुनील त्रिपाठी ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ), स्कूल क्वालिटी एसेसमेंट एंड एश्योरेंस फ्रेमवर्क (एसक्यूएएफ)और वित्तीय साक्षरता आदि विषयों पर विशद विवेचन किया।

डॉ त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीएफ कार्यक्रम छात्रों की समग्र शिक्षा पर जोर देता है, जिसमें शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास, नैतिक शिक्षा, और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का समावेश होता है। एवम एसक्यूएएफ के तहत स्कूलों के लिए स्पष्ट और व्यापक गुणवत्ता मानक स्थापित किए जाते हैं, जिससे स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होता है। उन्होने कक्षा बारहवी के पश्चात उचित व्यवसाय चयन किस प्रकार किया जाए इसके बारे में शिक्षकों का ज्ञान संवर्धन किया ताकि वे इसे अपने विद्यार्थियों तक प्रेषित कर सकें।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्राचार्य हरिंद्र सिंह लाम्बा जी ने आए हुए सभी उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा सभी वाणिज्य विषय के अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शैक्षिक जगत में एक शैक्षिक क्रांति का कार्य कर रही है जिसके माध्यम से एक नए भारत का निर्माण संभव हो सकेगा। अंत में प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा को प्राचार्य मनीष सेमवाल एवं मुख्यातिथि भूपेश भट्ट की सहायक आयुक्त गुरुग्राम क्षेत्रीय संभाग एवं शुनील त्रिपाठी ने वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान