45 SC Families of Kalarheri Village, (आज समाज), अंबाला: हरियाणा के अंबाला सदर नगर परिषद के तहत आने वाले गांव कलरहेड़ी के अनुसूचित जाति (scheduled caste) के 45 परिवार नंबरदारों द्वारा उनके दस्तावेजों पर दस्तखत न करने की वजह से बीते 7 साल से पीएम आवास योजना (PMAY-G) का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा और अंबाला से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के परिवार से वर्षों से जुड़े भारतीय नमो संघ के जिलाध्यक्ष राकेश मेहता से इन परिवारों ने अपनी समस्या का जिक्र किया और राकेश मेहता ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को उनका हक दिलाकर रहेंगे।
2018 में किया था आवेदन, नगर परिषद ने दिया है फार्म
राकेश मेहता का कहना है कि कलरहेड़ी के 45 परिवारों में ज्यादातर मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। इन परिवारों ने 2018 में पीएम आवास योजनाओं के तहत रिहायशी भवन के लिए आवेदन किया था। योजना के तहत कच्चे मकान पक्के किए जाने थे। आवेदन के सात वर्ष बाद अंबाला सदर नगर परिषद की ओर से सभी आवेदकों को एक फार्म जारी किया गया है, जिस पर संबंधित नंबरदार, सरपंच या नगर परिषद के ईओ के साइन करवाना जरूरी हैं।
छह महीने से नंबरदारों के घरों के चक्कर काट रहे परिवार
अधिकारियों ने कहा है कि उपरोक्त लोगों के साइन के बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा। राकेश मेहता के अनुसार परिवार बीते छह माह से गांव के नंबरदारों के साइन करवाने के लिए उनके घरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन तीन नंरबदार हैं जो साइन नहीं कर रहे हैं। नंबरदार सुरेंद्र सिंह, सोहन सिंह और रणधीर सिंह सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और शायद जातीय भेदभाव के चलते वे आवेदकों के फार्मों पर साइन करने से इनकार करते हैं। साइन करने के बजाय वे परिवारों को अपने घर से भगा देते हैं।
नंबरदारों को करने होंगे फार्म पर साइन : एसडीएम
राकेश मेहता ने पहले नगर परिषद के सचिव को फोन करके ग्रामीणों की समस्या के समाधान का आग्रह किया। सचिव ने एसडीएम से बात करने को कहा। तब राकेश मेहता ने एसडीएम से बात की तो एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों के फार्म पर साइन करने की जिम्मेदारी नंबरदारों की है और नंबरदारों को यह काम करना होगा।
तीनों नंबरदारों के खिलाफ हो विभागीय र्कावाई : मेहता
राकेश मेहता ने कहा है कि तीनों नंबरदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उन्हें पदच्युत किया जाए। साथ ही उनके फार्मों पर साइन करवाने के लिए नगर परिषद के किसी अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए। तीनों नंबरदार जातीय भेदभाव की वजह से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से वंचित करने के पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं पीएम मोदी
राकेश मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं देश की जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और उनका जिस तरह से पार्टी को निर्देश हैं कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता हर छोटे-छोटे से व्यक्ति तक पहुंचे और उनकी समस्या जानकर उसका हल करवाएं। मोदी चाहते हैं कि अगर मूलभूत समस्या से जूझ रहे किसी गरीब के आंसू भी बीजेपी कार्यकर्ता को पोंछने पड़ें तो वे इससे कतराएं नहीं, बल्कि उनके आंसू पोंछकर उनकी समस्या का हल करवाएं। मेहता ने कहा, मैंने योजना के लाभ से वंचित कलरहेड़ी के परिवारों से पीएम की यह बात भी साझा की।
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे : कार्तिकेय
राकेश मेहता ने बताया कि उन्होंने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ भी नंबरदारों की वजह से पीएम आवास योजना से वंचित कलरहेड़ी के 45 परिवारों की समस्या का जिक्र किया और एमपी कार्तिकेय ने भरोसा दिलाया है कि वह भी अपनी तरफ से ग्रामीणों की समस्या का हल करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला में भगवान परशुराम भवन का शिलान्यास किया