Ambala News : चुनाव के मद्देनजर 44 पेट्रोलिंग पार्टी चुनाव ड्यूटी पर तैनात

0
6
Ambala News : चुनाव के मद्देनजर 44 पेट्रोलिंग पार्टी चुनाव ड्यूटी पर तैनात
एसपी।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेंद्र सिंह भोरिया आईपीएस ने कहा की विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष स्वतंत्र व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस प्रतिबद्ध है ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

पुलिस अधीक्षक अंबाला ने मतदान के दौरान नागरिकों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 2813  पुलिस कर्मियों जिसमें होमगार्ड के जवान व स्पेशल पुलिस आॅफिसर सम्मिलित है की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला अंबाला में विभिन्न लोकेशन पर स्थित  968 बूथों पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस  फोर्स की 08 कम्पनिया भी क्रिटिकल बूथ पेट्रोलिंग ड्यूटी इंटर स्टेट नाकों इत्यादि पर तैनात की गई है। इसी तरह जिला में कुल 44 पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी पर तैनात रहेगी।

ये पेट्रोलिंग पार्टी किसी भी बूथ पर किसी भी अव्यवस्था होने की सूचना प्राप्त होने की आशंका के मध्यनजर 08 से 10 मिनट के समय में मौके पर पहुंचकर बूथ पर तैनात जवानों की सहायता करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के डीएसपी रैंक के नोडल पुलिस अधिकारी लगाए हुए हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया उचित व पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के साथ सम्पन्न हो। उनके साथ द्वितीय इंचार्ज के तौर पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी लगाए गए है।

जिला स्तर पर भी रिजर्व प्लाटून कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की गई है। साथ ही जिले में तैनात इआरवी डायल 112 वाहन दुर्गा शक्ति व क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी । उन्होंने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के खाने पीने और ठहरने का  प्रबंध किया गया है ताकि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से कर सके।

पुलिस अधीक्षक अंबाला ने नागरिकों से कहां कि वह अपने मतदान का प्रयोग स्वतंत्र व निर्भीक होकर करें। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक या अराजक तत्व माहौल खराब करने की या कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति मतदाता को तंग कर रहा है या धनबल बाहुबल का प्रयोग कर रहा है या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे तो डायल 112 या संबंधित एसएचओ को तुरन्त सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में एक दिवसीय शिविर आयोजित