Ambala News : जिला अंबाला के चारों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में 41 नए मतदान केंद्रों का किया गठन : डीसी

0
126
ambala news

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला अम्बाला के चारों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों 03-नारायणगढ़, 04-अम्बाला कैन्ट, 05-अम्बाला शहर तथा 06-मुलाना (अ.जा.) में 41 नए मतदान केन्द्रों का गठन किया गया है, जिसके उपरान्त 03-नारायणगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या 219, 04-अम्बाला कैन्ट में मतदान केन्द्रों की संख्या 214, 05-अम्बाला शहर में मतदान केन्द्रों की संख्या 271 तथा 06-मुलाना (अ.जा.) में मतदान केन्द्रों की संख्या 264 होने उपरान्त जिला अम्बाला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या बढकर 968 हो गई है।

जिला अम्बाला में 459906 पुरूष मतदाता, 414321 महिला मतदाता है। इस प्रकार जिला अम्बाला में कुल मतदाताओं की संख्या 874227 है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोनुसार जिला अम्बाला में दिनांक 02-08-2024 से 16-08-2024 तक दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। सभी पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु 01-07-2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, वह फार्म नं0 6 भरकर सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू जमा करवा सकते है ।

फार्म नं0 6 के साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास स्थान के प्रूफ की प्रति तथा दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लगाया जाना अनिवार्य है। ऐसे मतदाता जो स्थान छोडकर चले गए है अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्वि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शानुसार मुख्यालय द्वारा जिला में विशेष अभियान की तिथियाँ 03-08-2024 (शनिवार), 04-08-2024 (रविवार) व 10-08-2024 (शनिवार), 11-08-2024 (रविवार) निर्धारित की गई है। बूथ लेवल अधिकारी विशेष अभियान के दिन प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करेंगे तथा सभी नामोदिष्ट अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावे तथा आपत्तियों की जाँच करेगें तथा उनकी उपस्थिति भी चैक करेंगे ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्नैचिंग के दौरान गंभीर चोट लगने से हुई मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की बालियां व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशा तस्करों पर कसी जा रही नकेल : एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के छात्रों ने खेलो निसा बैडमिंटन में दिखाया दम