आज समाज डिजिटल, Ambala News:
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 4 गुर्गों को सीआईए-2 ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बब्याल के शमशान घाट के नजदीक से 3 हथियार और 22 रौंद भी बरामद किए हैं।

बदमाशों से 3 पिस्टल और 22 बरामद

आदर्श नगर थाना गोरखपुर कैंट निवासी शशांक पांडेय, गांव बब्याल अंबाला निवासी साहिल उर्फ बग्गा, विश्वकर्मा नगर अंबाला कैंट निवासी अश्वनी उर्फ मनीष और न्यू प्रीत नगर टांगरी बांध अंबाला कैंट निवासी बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने शशांक पांडेय की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल और उसकी मैगजीन से 5 रौंद, साहिल उर्फ बग्गा से एक पिस्टल और 5 रौंद, बंटी एक पिस्टल और 5 रौंद और अश्वनी उर्फ मनीष के कब्जे से 7 रौंद और 3 खोल पकड़े। बदमाशों के कब्जे से 3 स्मार्ट फोन भी पकड़े हैं।

कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सदस्य बताया। बदमाशों ने बताया कि वे हथियारों के दम पर अंबाला में दहशत फैलाना चाहते थे। बदमाशों के खिलाफ थाना महेश नगर में केस दर्ज कराया है। पुलिस आज चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।