Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

0
244
Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ
Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ
  • विशाल शोभायात्रा के साथ स्थापित किए हिंडोले
  • कल रात होगी भव्य आतिशबाजी, देश के प्रसिद्ध बैंड देंगे प्रस्तुति

Ambala News | अंबाला। अपनी विशाल भव्यता के लिए जाना जाने वाला पूरे उत्तरी भारत का सुप्रसिद्ध वामन द्वादशी तीन दिवसीय मेला 13 सिंतबर शुक्रवार से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। जिसे श्री सनातन धर्म सभा रजिस्टर पिछले लगभग 120 वर्षों से निरंतर आयोजित करती आ रही है। शुक्रवार को वामन द्वादशी मेले की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हवन यज्ञ के साथ की गई।

Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ
शोभायात्रा में प्रस्तुति देते कलाकार व बच्चे

वही 10 बजे नौरंगराय सरोवर से बड़े ठाकुरद्वारा से ठाकुर जी का स्वरूप पहला हिंडोला, दूसरा राधा कृष्ण मंदिर, दो हिंडोले कलाल माजरी तथा पांचवा हिंडोला नोहरियां मंदिर से विशाल शोभायात्रा के साथ पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचे। जहां सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक रोशन प्रिंस अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्र मुक्त करेंगे।

15 सितंबर को मेले के तीसरे दिन पुरानी अनाज मंडी से दोपहर 12 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी

Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

14 सितंबर को मेले के दूसरे दिन सांयकाल में भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा तथा भजन गायक पवन गोदियाल और कविता गोदियाल द्वारा ठाकुर जी के सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे। 15 सितंबर को मेले के तीसरे दिन पुरानी अनाज मंडी से दोपहर 12 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। जो अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई शाम को नौरंगराय सरोवर पर पहुंचेगी जहां पर ठाकुर जी के हिंडोलों को नौका विहार कराया जाएगा।

मेले में पूरे भारत से प्रसिद्ध बैंड पहुंचते हैं

Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

शोभा यात्रा में पूरे भारत से आए हुए प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुन पर वामन भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे जिसमें इंटरनेशनल संयोग बैंड नागपुर, अल्ताफ बैंड देहरादून, हीरा सिंधी बैंड दिल्ली, बाला जी बैंड, शर्मा बैंड, कृष्णा बैंड, हिना बैंड प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण शामली व हरिद्वार से आए हुए कलाकारों द्वारा बनाई गई झांकियां होगी तथा विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। नौरंगराय सरोवर पर शामली से आए हुए विशेष कलाकार नोका विहार की झांकी पेश करेंगे जो देखने योग्य होगी। नौरंगराय सरोवर पर ही मशहूर भजन गायक विनोद जी विनोद एंड पार्टी वामन भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को