Ambala News : मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

0
256
Ambala News : मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

Ambala News | अंबाला। थाना नग्गल में दर्ज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 2 सितम्बर 2024 को थाना नग्गल प्रबन्धक उप-निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में नन्यौला चौकी प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक गुरदेव सिंह ने कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवेश कुमार, गौरव व जितेन्द्र सिंह उर्फ आशु निवासी नायब कालोनी गांव कांवला थाना सेक्टर-9 अंबाला शहर जिला अंबाला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिकायतकर्ता भूपिन्द्र कुमार निवासी गांव उदयपुर थाना नग्गल जिला अंबाला ने 20 अगस्त 2024 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 अगस्त 2024 को किसान सेवा केन्द्र गांव हुमायुंपुर में अज्ञात आरोपियों ने उससे लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आपराधिक कार्य किया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 22 भारी वाहनों के चालान