- मुख्यातिथि के रूप में मंत्री अनिल विज करेंगे शिरकत: नगराधीश पूजा कुमारी
Ambala News | अंबाला। देश के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इसके दृष्टिगत मंगलवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में प्रात: 10:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर नगराधीश आज अपने कार्यालय में सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक ले रहें थे। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था।
संविधान के महत्वता बारे युवा पीढी को जागरूक करने का काम किया जाएगा : नगराधीश
जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवम्बर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवम्बर को देश में संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया हैं। इसी कड़ी में पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला स्तरीय एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संविधान के महत्वता बारे आमजन के साथ-साथ युवा पीढी को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि संविधान विषयों पर स्कूलों व कॉलेजों में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता, संविधान की प्रस्तावना का सुलेख लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करने का काम भी किया जाएगा।
नगराधीश ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार संविधान विषय पर जो गतिविधियां एवं कार्यक्रम किए जाएगें उन्हें वैबसाईट पर अपलोड भी किया जाएगा। उन्होंने सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाने बारे निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीआईओ अरविन्दजीत सिंह के साथ-साथ सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें।