Ambala News : समाधान शिविर में 26 शिकायतों का किया गया समाधान: नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता

0
93
26 complaints were resolved in the Samadhan camp Sachin Gupta

(Ambala News) अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार नगर निगम में लगातार समाधान शिविरों का आयोजन करके लोगों की समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया जा रहा हैं। इस समाधान शिविर में 26 शिकायतों का मंगलवार को समाधान किया गया हैं। उन्होनें यहां जारी आज पे्रस विज्ञप्ति मे कहा कि नगर निगम की तरफ से लगाए गए समाधान शिविर में मंगलवार को प्रोपर्टी आईडी में नाम, पता, पार्ट आईडी व नई आईडी बनवाने के लिए 34 लोगों ने आवेदन किए। इनमें से 26 आवेदनों का समाधान मौके पर ही किया गया। इन समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा हैं। इन शिविरों में सभी अधिकारी मौके पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते है और उनका मौके पर समाधान करते हैं। इसलिए इन शिविरों का नागरिकों को अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। इस मौके पर नगर निगम से सम्बधिंत अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने किया सुभाष पार्क का औचक निरीक्षण

अंबाला आयुक्त नगर निगम सचिन गुप्ता आई0ए0एस0 द्वारा नगर निगम अम्बाला सदर में सुभाष पार्क का औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम द्वारा सुभाश पार्क के रख- रखाव बारे, पार्क के विकास कार्य के बारे मे अधिकारियों को आदेश जारी किए कि वे पार्क मे ई-लाईब्रिरी बनाने हेतु,सौलर पैनल लगाने हेतू, व बच्चो के लिए स्पोर्ट के स्थान का प्लान करने हेतू कहा गया व पार्क के सुन्दर बनाने हेतू हर संभव प्रयास करने हेतू कहा गया है। इसके साथ ही पार्क की साफ-सफाई के कार्य में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाई ना बरती जाए।
फोगिंग करवाने के लिए शैड्यूल किया जारी

नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने अंबाला में फोगिंग करवाने के लिए 12 नवंबर से 14 नवंबर तक वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 12 के विभिन्न एरिया में जिसमें डंगडेरी, मानकपुर, लोहगढ़, डडियाना, देवीनगर, पट्टी, जट्टान, नरेश विहार, कमल विहार, हीरा नगर, शालीमार कॉलोनी, पुरानी बकरा मंडी, नाहन हाउस, कैथ माजरी, पुरानी सब्जी मंडी, चरखी मोहल्ला, मंजी साहिब गुरुद्वारा, रणजीत नगर, डीसी आॅफिस एरिया, विवेक विहार, सिंघावाला, बादशाही बाग, मिलाप नगर, महेंद्र नगर, न्यू मिलाप नगर, सोनिया कॉलोनी, सरस्वती विहार, शांति नगर, शास्त्री नगर, कांच घर, ट्रेजरी रोड, नाहन फोंडरी में की जाएगी।

इसी प्रकार 15 नवंबर से 18 नवंबर तक वार्ड नंबर दो, 13 ओर 16 के एरिया सद्दोपुर, काकरू, सुल्तानपुर, सूर्या कॉलोनी, हरि किशन नगर, गुरुनानक नगर, शिव पुरी, मनमोहन नगर, गीतानगरी, सेक्टर-1, सेक्टर-7, माली हाउस, न्यू मॉडल कॉलोनी, जैन नगर, विजय नगर प्रेम नगर, बैंक कॉलोनी, सेंट्रल जेल रोड, डीसी रेजिडेंस, पुलिस लाइन, अग्रसेन चौक, न्यू प्रेम क्लॉथ मार्केट हुडा, अंबा मार्केट, सेक्टर-8, सेक्टर-9 में की जाएगी।

इसी प्रकार 19 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक वार्ड नंबर तीन के मंढौर, दशमेश नगर, सुंदर नगर, आशा सिंह गार्डन, टैगोर गार्डन, जग्गी गार्डन, सेठी एन्क्लेव, जग्गी गार्डन फेस-1, जग्गी गार्डन फेस-2, हाउसिंग बोर्ड, बिजली बोर्ड कॉलोनी, घेल कलां, निजामपुर, घेल खुर्द, कृष्ण कॉलोनी, नया गांव, कालू माजरा, लिहारसा, रैंडस नगर, शांती निकेतन, न्यू विवेक विहार, मोती नगर, लालीपुर बस्ती धूलकोट, गोवर्धन नगर, जीवन नगर, कल्लश नगर, कांशी नगर, मॉडल टाउन, आदर्श नगर, विराट नागट, फ्रेंड्स कॉलोनी, करतार नगर. अमृत नगर विकास विहार, प्रेम नगर में होगी।

इसी प्रकार 22 नवंबर से 25 नवंबर तक वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 17 में फोगिंग की जाएगी। जिसमें बलदेव नगर, सुभाष नगर, परसुराम नगर, नई आबादी, नवनीत नगर, विवेक विहार, मथुरा नगर, जवाहर नगर, इंदर नगर, प्रीत नगर, शहजादपुर हाउस, पालिका विहार। राम नगर, हरि पैलेस रोड, हाशमी मोहल्ला, डीएवी कॉलेज रोड, जगाधरी गेट, ठाकुर द्वार, राम मोहल्ला, दुर्गा नगर ईस्ट, डीडब्लूयूएस कॉलोनी, लाजपत नगर, रतनगढ़ कॉलोनी, न्यू शारदा नगर, शारदा नगर, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-8, गुरु अर्जुनपुरा कॉलोनी, शक्ति नगर, नई अनाज मंडी टाउनशिप, नई अनाज मंडी होगी।

इसी प्रकार 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 8 व वार्ड 18 में फोगिंग की जाएगी। जिसमें बसंत विहार, औद्योगिक क्षेत्र। बाबा हीरा सिंह नगर, मोटर मार्केट। जग्गी कॉलोनी चरण-1,2 और 3 बसंत विहार-एन एच, नंद विहार, सेठी नगर, प्रताप नगर, न्यू प्रताप नगर, जसमीत नगर, कबीर नगर बांस बाजार, पक्का बाग, खटरवाड़ा, खवाली मसील्ड, गुरुनानक पुरा, कटवारा। सिंघावाला, शिवालिक कॉलोनी, दुर्गा नगर-1 और 2, गणेश विहार, नसीरपुर, सुरेंद्र नगर, न्यू अशोक विहार, सौंदा, विष्णु देव कॉलोनी में होगी।

इसी प्रकार 29 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक वार्ड नंबर 9, वार्ड 15 व वार्ड 19 में फोगिंग की जाएगी। जिसमें गोबिंद विहार, पुरानी घास मंडी, अशोक विजहार, शिवालिक कॉलोनी, निर्मल विहार, एमसी कॉलोनी, लबाना तालाब, ताकीज रोड, पुरानी अनाज मंडी, छोटा बाजार, सर्राफा बाजार, पिपली बाजार, कोतवाली सराय, अकबर सरल, नया बांस, रेलवे रोड, राधा कृष्ण बाजार, जंडली, शक्ति कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, न्यू लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर, शिवजी पार्क, सेक्टर-10, परशुराम नगर, रतनगढ़ गांव, रतनगढ़ कॉलोनी, पटेल नगर, शर्मा कॉलोनी, वाटिका सिटी में होगी।
इसी प्रकार 2 दिसंबर से 3 दिसंबर तक वार्ड नंबर 10 ओर वार्ड नंबर 20 फोगिंग की जाएगी। जिसमें हरि नगर, रवि दास मगरी, इंदर पुरी कॉलोनी, रेलवे मालगोदाम रोड, कलाल माजरी, नदी मोहल्ला, कॉग्रेस ब्लावन, नल बस्ती, क्लॉथ रोड. मार्केट, शुकलकुंड कंवला, कंवली, प्रीत कॉलोनी, आरके पुरम, सैनिक विहार, जग्गी कॉलोनी में होगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया