Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान

0
102
Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिस।

Ambala News | अंबाला। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में 5 अगस्त 2024 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने एवम यातायात के नियमों की पालना हेतू लेन ड्राईविंग का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान लेन ड्राईविंग व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों के यातायात पुलिस अम्बाला द्वारा 236 वाहनों के लेन नियमों की पालना ना करने पर चालान किए गये। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सड़क सुरक्षा हेतू यातायात के नियमों की पालना करें। वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना करें और गलत दिशा में वाहन ना चलाऐं, लेन ड्राईविंग के नियमों की पालना करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अवश्य लगाएँ, कार चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना, लालबत्ती पर रूकना, बाँई लेन में चलना, जैबरा क्रासिंग से पीछे रूकना इत्यादि यातायात के नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को बचाते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने सरदार पटेल पुस्तकालय का किया निरीक्षण