Ambala news : अंबाला। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर निगम अंबाला शहर के कार्यालय मे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता शेर सिंह टैक्स सहायक, सोमनाथ एसईओ, एलसी चौहान एक्सीईन करते हुए लोगो की समस्याओ को एक-एक करके बडे ही ध्यानपूर्वक सुना और साथ ही सम्बंधित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार जिलें मे नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं मे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजें से 11 बजें तक लोगो की समस्याओं का शीघ्र समाधान हेतु समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह सम्बंधित समस्याओं को लेकर समाधान शिविर मे पंहुचे और अपनी समस्याओ का समाधान करवाएं। सोमवार को समाधान शिविर नगर निगम अंबाला शहर मे 21 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से 11 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया और बाकी शिकायतों को सम्बंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।

प्रोपटी संबधी समस्या को लेकर थी परेशान समाधान शिविर मे आते ही हो गया समाधान

अंबाला शहर मोती नगर निवासी मंजीत कौर अपनी प्रोपर्टी संबंधी समस्या/शिकायत को लेकर नगर निगम अंबाला शहर मे आयोजित समाधान शिविर मे पंहुची थी। उन्होंने बताया कि प्रॉपटी आईडी मे एरिया मे त्रुटि संबधी समस्या थी जिन्हें ठीक करवाने को लेकर वह समाधान शिविर मे पहुंची थी, यहा मेरी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों द्वारा मेरी समस्या का समाधान करवा दिया। काफी समय से इस समस्या को लेकर परेशान थी, जो समाधान शिविर मे आने से खत्म हो गई। ऐसे ही नसीरपुर निवासी बलबीर सिंह प्रोपर्टी मे कवर्ड एरिया अपडेट करवाने को लेकर, शिवालिक कोलोनी से सुखदेव धिमान विकास शुल्क की समस्या को लेकर, जीवन नगर निवासी नवीन कुमार व मीनू दुग्गल अपनी प्रोपर्टी आईडी मे नाम, पता व मोबाईल नंबर ठीक करवाने को लेकर, शिवपुरी से सोहन लाल प्रोपर्टी एरिया त्रुटि का शुद्धीकरण, अशोक वेद और सीताराम भी प्रोपर्टी आईडी संबंधी समस्याओ को लेकर समाधान शिविर मे पहुंचे थे, जिनका मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इस मौके पर नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।