Ambala News : व्यावसायिक सूअर पालन पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0
218
Ambala News : व्यावसायिक सूअर पालन पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
व्यावसायिक सूअर पालन पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य।

Ambala News | अंबाला। कृषि विज्ञान केन्द्रए तेपला अम्बाला के तत्वाधान में अनसूचित जाति उप.योजना के अर्न्तगत 21 दिवसीय व्यवसायिक सूअर पालन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में 33 युवाओं ने भाग लिया। केविके की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डा. उपासना सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केविके द्वारा स्थापना वर्ष से ही सूअर पालन प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें आस.पास के जिलों एवं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब से भी नवयुवक आते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर रहे हैं।

इस क्षेत्र में सूअर पालन की संभावनाएं अच्छी हैं एवं कृषकध्पशुपालक वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाकर कम लागत में अधिक मुनाफा ले सकते हैं । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं केन्द्र से जुड़े रहकर सूअर पालन व्यवसाय में नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।

प्रशिक्षण प्रभारी केन्द्र के पशुपालन विशेषज्ञ डा. राजन मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सूअर पालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे विभिन्न नस्लों की जानकारी, उच्च कोटि के नर-मादा का चयन, उनके रख-रखाव एवं आवास प्रबन्धन, पोषण प्रबन्धन, टीकाकरण एवं मुख्य बीमारियों के प्रबन्धन एवं रोकथाम इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रैक्टिकल अनुभव हेतु केन्द्र पर स्थित सूअर पालन इकाई पर करके सीखो तर्ज पर टैगिंग, हैडलिंग, टीकाकरण, बधियाकरण इत्यादि पर ज्ञानवर्धन किया गया।

सूअर पालन में अच्छी नस्ल के सूअरों का चयन बीमारी एवं रोकथाम टीकाकरण इत्यादि विभिन्न विषयों पर डा. सीएल शुक्ला पूर्व वरिष्ठ पशु रोग अन्वेषण अधिकारी वरिष्ठ पशु रोग अन्वेषण अधिकारी चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार एवं डा. ओपी महला पूर्व वरिष्ठ पशु रोग अन्वेषण अधिकारी लुवास हिसार जैसे अतिथि व्याख्याताओं ने व्याख्यान आयोजित कर प्रतिभागियों से रूबरू हुये।

ईशवर सिंह सूअर एवं बकरी फार्म डेरा सुन्दरपुरए संधीर करनाल के संफल सूअर पालक ईशवर सिंह ने सूअर फार्म स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों एवं उनका निदान सम्बन्धित जानकारी देकर अपने फार्म पर आने एवं विस्तृत जानकारी लेने के लिए आमन्त्रित किया । कार्यक्रम के अन्तिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये और सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने फारुखा खालसा में अल्बेंडाजोल दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Kalka News : विधायक प्रदीप चौधरी पूरी तरह फेल रहे : Kartikeya Sharma

यह भी पढ़ें : Editorial Aaj Samaaj : सांस्कृतिक एकता के सूत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : यूएचबीवीएन कार्यालय में 19 सितम्बर को सुनी जाएंगी उपभोक्ताओं की समस्याएं