Ambala News : S A Jain Model School में आचार्य श्री समुद्र श्री जी महाराज साहब की 134वीं जयंती मनाई

0
156
Ambala News : S A Jain Model School में आचार्य श्री समुद्र श्री जी महाराज साहब की 134वीं जयंती मनाई
माथा टेकते हुए।

Ambala News | S A Jain Model School | अंबाला। आचार्य श्री समुद्र श्री जी महाराज साहब की 134वीं जयंती एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। स्कूल के प्रवेश द्वार पर स्थित उनकी मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित किया गया और श्रद्धा पूर्वक गुरुदेव के चरणों में फूल अर्पित किए गए।

स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर रेनू गहलावत तथा स्कूल के स्टाफ द्वारा प्रार्थना भी की गई । इस दौरान प्रार्थना के समय सारा वातावरण पवित्रता से भर गया।

Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित