Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अम्बाला, इनरव्हील क्लब अम्बाला, यशपाल दास मैमोरियल ट्रस्ट, रोटरी ब्लड बैंक सोसयटी चंडीगढ़ एवं डिस्ट्रिक 3080 के साथ मिलकर रोटेरियरन यशपाल दास की याद में कुमारी रूकमणी देवी हाल में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया ।
इस अवसर पर क्लब की तरफ से विशेष बच्चों के लिए ड्राईंग कम्पीटिशन करवाया गया जिसका विषय ब्लड डोनेशन व सर्विक्स कैंसर था। इस प्रतियोगिता के विजेता हैं – कृष्णा (प्रथम), विशाल (द्वितीय) गुरप्रीत (तृतीय)। इस अवसर पर अन्नापूर्णा भंडारे का आयोजन 4 जगह किया गया।
जिसमें लगभग 1000 लोगों को भोजन प्रदान किया गया। इस रक्त दान शिविर के आयोजन के लिए रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ से टीम आई हई थी और यह आयोजन उनकी देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 121 यूनिट ब्लड इकटठा किया गया। इस अवसर यशपाल दास के परिवार द्वारा रोटरी क्लब के परमानैंट प्रोजैक्ट स्नेह स्पर्श सर्विक्स कैंसर के प्रौजेक्ट को 100000/- रुपये की राशि दान में दी।
क्लब के प्रधान ने बताया कि आज ब्लड डोनेशन डे पर यशपाल दास के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को याद किया। उन्होंने बताया कि यश 1971 से रोटरी क्लब अम्बाला से जुड़े हुए थे। वे 1993-94 में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर के पद पर भी रहे। उन्होंन अपने रोटरी संस्था में कई पदों जैसे 1988 व 1989 में रोटरी इंटरनेशल ट्रैनिंग लीडर, 14 साल तक पल्स पोलियो चेयरमैन, चेयरमैन टी-बी- कंट्रोल, डायरेक्टर रोटरी इंटरनेशनल व अन्य कई पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने उत्तराखंड की त्रसदी में 32 स्कूलों का निर्माण करवाया। उन्होंने बताया कि यश रोटरी के संकल्प स्वयं से ऊपर सेवा के जीता जागता स्वरूप थे। उन्होंने रोटरी के प्रोजैक्ट जैसे कि रोटरी स्कूल फार मूक व बधिर, पवित्रधाम, डॉ- जयदेव रोटरी अस्पताल, उनके मागदर्शन के बगैर संभव नहीं थे।
इसमें अस्सिटेन्ट गवर्नर नरेश भारद्वाज ने बताया की रोटरी क्लब समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा। उन्होंंने बताया कि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजपाल सिंह ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन की मुहिम को पूरी डिस्ट्रिट में सितम्बर महीने में मनाया जाएगा।
इस अवसर अस्सिटेन्ट गवर्नर नरेश भारद्वाज, एडिटर एमपी गुप्ता, ब्लड चेयर दीपक, रोटरी क्लब अम्बला के प्रधान दिनेश सेठी, कल्ब सैक्रटरी गणेश सभरवाल, एक्जीक्यूटीव सैक्रटरी संदीप चौपड़ा, सार्जेण्ट आर्म सुनील अग्रवाल, पूर्व प्रधान सीए एडी गांधी, के-के-जैन, विनय मल्हौत्र, विजेन्द्र दास, एम-एस- टण्डन, मानव दास, शुगन दास, इन्रव्हील के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य मैम्बर्स उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई वीक के 7वें आखिरी प्रोजेक्ट ‘दिन रात्री क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया