Ambala news : सी-विजिल की 1185 शिकायतों का 100 मिनट से पहले किया गया समाधान: डीसी पार्थ गुप्ता

0
117
ambala news

Ambala news : अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को लेकर आम नागरिक भी चुनावों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत सी विजिल पर आॅन लाईन प्रणाली से दर्ज करवा सकता है और इस शिकायत का समाधान 100 मिनट के अंदर करना सुनिश्चित किया जाएगा। अहम पहलु यह है कि इस जिले में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चारों विधानसभाओं से सी विजिल पर 1215 शिकायतें दर्ज करवाई गई और इनमें से 1185 शिकायतों का समाधान 100 मिनट के अंदर करना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा 29 शिकायतें सही नहीं पाई गई।   जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से नागरिकों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

ज्यों ही उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, त्यों ही वे चुनाव आयोग को अपनी शिकायत भेजते हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जा रहा है। नागरिकों की सजगता का ही परिणाम है कि अंबाला में अब तक 1215 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से 1185 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा 29 शिकायतों को सही नहीं पाए जाने पर ड्राप आउट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंबाला कैन्ट विधानसभा से 415, अंबाला शहर विधानसभा से 378, मुलाना से 278 और नारायणगढ़ विधानसभा से 144 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन चुनावों में आमजन सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है।

नागरिक चुनावों को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ करवाने में आयोग के साथ एक चुनाव आब्जर्वर के रूप में सहयोग कर रहे हैं। अंबाला जिले में सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करके उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने में नागरिक अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड फोन तथा एप स्टोर से आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनटों में शिकायत का समाधान किया जाएगा। फलाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों की लाइव जानकारी रहती है और सी-विजिल एप पर जिस स्थान से शिकायत प्राप्त होती है तो निकट टीमें तुरंत वहां पहुंचेंगी।