Ambala News | अंबाला । आयुक्त महोदय नगर निगम अम्बाला के आदेश पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 9 के अम्बिका मंदिर रोड पर उपमंडल अधिकारी दर्शन कुमार की अध्यक्षता में चलाया गया।
जिसमे मुख्यत उपमंडल अधिकारी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सुंदर लाल ढींगरा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश, वार्ड 8 के सफाई दरोगा रंजीत अपनी टीम सहित एवं स्थानीय वार्ड वासियों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को सफाई के प्रति सजग करना है।
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उपमंडल अधिकारी ने बताया की शहर को साफ सुथरा रखने में लोगो के सहयोग के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को शहर के किसी एक एरिया को चिन्हित करके उसमे स्थानीय लोगों का सहयोग लेकर सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमे मुख्यातिथि के रूप में गणमान्य व्यक्तियों को श्रमदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया की शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी नगर निगम की है परंतु नगर निगम भी तभी शहर को साफ सुथरा रख सकता है जब लोगो का सहयोग मिले जब तक लोगो का सफाई के प्रति सोच- व्यवहार नही बदलेगा तब तक सुधार नही हो सकता इसी लिए लोगो को साथ जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है।
Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में भाषा उत्सव मनाया