Aaj Samaj (आज समाज), Ambala Mayor Shakti Rani Sharma, अंबाला : अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने 11 व 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहन के लिए निशुल्क साइकिल वितरित की। अपने ग्रामीण दौरे के दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने अंबाला शहर के गांव मोटा माजरा से बच्चों को प्रोत्साहित करने के अभियान की शुरूआत की। इस दौरान अंबाला के गांव धुराला, मटेरी जट्टा, आनंदपुर जलबेड़ा, उगारा का दौरा किया गया। इस दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला को हमेशा अपना परिवार माना है और अंबाला के लोगों को समय-समय पर राहत पहुंचाने का काम किया है।

 

 

अंबाला की जनता ने हमेशा शर्मा परिवार का साथ दिया है : शक्ति रानी शर्मा

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए विनोद शर्मा ने 11वीं में 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए साइकिल वितरण करने का फैसला किया। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि आज वह बच्चों को साइकिल वितरित करने आई है। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता ने हमेशा शर्मा परिवार का साथ दिया है और हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप लोगों का साथ हमें मिलता रहेगा।

 

 

प्रयास है महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके : शक्ति रानी शर्मा

साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर सप्ताह मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं और कई तरह के ब्लड टेस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई स्कूल के इन गांव में खोले गए हैं जिसमें महिलाएं सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर बन रही है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है अधिक से अधिक गांव में सिलाई सेंटर खोले जाएं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।