Ambala Local News : सिक्ख सीनियर सेैकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के लिए वर्कशाप आयोजित की गई

0
227
Ambala Latest News

Ambala Local News अंबाला। शनिवार को सिक्ख सीनियर सेैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शिक्षा में नवाचार तथा सुधार लाने के लिए मैडम अनुभव शर्मा जो कि 20 सालों से एजुकेशनलिस्ट के पद पर कार्यरत है द्वारा सेमिनार का संचालन किया गया। यह सेमिनार सृजन पब्लिकेशंस के सेल्स एग्जीक्यूटिव संदीप कुंडाल जी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग दिया। ।

इस सेमिनार का  उद्देश्य एजुकेशन संबंधी समस्याओं में सुधार लाना था। मैडम अनुभवा शर्मा जी ने सेमिनार को आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं में अनेक गतिविधियां करवाई इन गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए क्रिएटिव शिक्षकों के आदान-प्रदान से अध्यापकों की क्षमता एवं योग्यता को विकसित किया। उन्होंने टीमवर्क के माध्यम से क्लास रूम रूल्स पर भी एक गतिविधि करवाई । यह एक सफल सेमिनार था जिसका विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने लाभ उठाया तथा विद्यार्थियों को विभिन्न तरीकों से गतिविधियां कराकर शिक्षक प्रणाली को आसान बनाने का तरीका सीखा।

उन्होंने अनेक प्रकार की सामग्रियों के साथ शिक्षिकाओं को स्कूल में प्रवेश कर रंगारंग और प्रेरणादायक कक्षा का निर्माण करने को कहा। इस सेमिनार के दौरान शिक्षिकाओं में एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली।सेमिनार के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर कीथ जी ने संदीप कुंडाल तथा मैडम अनुभवा शर्मा जी का अपना कीमती समय स्कूल को देने के लिए तथा उपस्थित सभी अध्यापिकाओं को विद्यार्थियों के प्रति अपना नम्र स्वभाव अपनाने के लिए दी गई सीख की प्रशंसा की तथा उन्हें फूल गुच्छा देकर धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया गया। विद्यालय की उप प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा जी द्वारा भी मैडम अनुभवा शर्मा जी के सफलता पूर्ण सेमिनार की प्रशंसा की गई । सेमिनार की समाप्ति पर सभी अध्यापिकाओं को चॉकलेट तथा बैच देकर उनकी हौसला अफजाई की गई