Ambala Local News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ राष्ट्रीय नृत्य दिवस

0
163
Today Ambala News

Ambala Local News : अंबाला। राष्ट्रीय नृत्य दिवस कलाकार समाज अम्बाला द्वारा आयोजित धमाल 2024 को मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल मे किया गया। इस कार्यक्रम मे लोक शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति प्रस्तुत करने नौ विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक बुधराम थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने कार्यक्रम मे आये विशिष्ट अतिथि डॉ तेजिन्द्र सिंह वालिया (प्रधान रोटरी क्लब, अम्बाला मिड टाउन) व रीटा मुंजाल (डायरेक्टर एंड काउंटर प्रिंसिपल) तुलसी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर व अन्य सम्मानीय अतिथि पवन चोपड़ा जो प्रख्यात गायक है, अंजलि वधावन जो कला प्रेमी है विद्यालय मे ओउम पट पहनाकर हार्दिक स्वागत किया व ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यक्रम आरंभ किया गया।

जिसमे सभी टीमों ने हरयाणवी नृत्य की शानदार प्रस्तुति की व समा बांध दिया। रीटा मुंजाल ने कहा कि नृत्य एक तनाव दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है हमें भी जीवन मे नृत्य करना चाहिए। सभी गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की व प्रतिभागियों के नृत्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसी अवसर पर मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल की संगीत अध्यापिका मंजीत कौर व ब्लू बैल स्कूल, नारायणगढ़ की सुधा भसीन को कलाकार समाज की ओर से सम्मानित किया। मंजीत कौर 35 वर्षों से कला के क्षेत्र से जुडी हुई है व गवर्नर आफ हरियाणा, मुख्य मंत्री हरियाणा व पंजाब द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं। राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य मे उनका अथक योगदान रहा है। अंत मे डॉ आर आर सूरी ने कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये व सभी के प्रति आभार प्रकट किया।