Ambala Latest News : अंबाला। हरियाणा उत्तर प्रांत में सेवारत अम्बाला शहर की भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर जसप्रीत कौर व प्रोफेसर नितिका बजाज को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनप्रीत और बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा डोली को सर्वश्रेष्ठ छात्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मनोज गर्ग द्वारा भारत विकास परिषद का परिचय व भारत विकास परिषद की गतिविधियों से अवगत कराया गया । डॉक्टर किरण आंगरा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का अभिप्राय एवं छात्राओं को गुरुजनों का सम्मान करने एवं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की सदस्या नीलकमल खेड़ा ने भी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने लक्ष्य को ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने छात्राओं को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित किया ।
प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सदा से विद्यार्थियों में समर्पण, सेवा और संस्कार की भावना अनुस्यूत करने में अपना अनुपम योगदान दे रहा है। भारत विकास परिषद् की इस परंपरा को वंदन करते हुए उन्होंने सम्मानित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी । यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा की ।