Ambala Election Result Update : अम्बाला विधानसभा के 4 हलकों में कांग्रेस भारी

0
143
congress-is-dominant-in-4-constituencies-of-ambala-assembly

(Ambala Election Result Update) अम्बाला। अम्बाला के मुलाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी ने 79089 (+ 12865) वोटों से जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी प्रत्याशी संतोष चौहान सरवन 66224 ( -12865) मतों पर ही सिमट गई। INLD के प्रकाश भारती को केवल 8096 ( -70993) मत ही मिले है।

अंबाला शहर में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह मोहरा को 16 वे राउंड में 68007 (+ 6369 मतों से आगे है जबकि बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल 61638 ( -6369) मतों से पीछे चल रहे है।

नारायणगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी 62180 (+ 15094) मतों से जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी 47086 ( -15094) मतों पर ही सिमट कर रह गए।

अंबाला कैंट से अनिल विज लगातार 12 वे राऊंड में 46607 (+ 6706) मतों से आगे चल रहे है जबकि आजाद प्रत्याशी चित्रा सर्वारा 39901 ( -6706) मतों के साथ मैदान में बानी हुई है।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त