Ambala News : DEEO Sudhir Kalra के नेतृत्व में अंबाला शिक्षा विभाग को मिला पहला स्थान

0
128
Ambala News : DEEO Sudhir Kalra के नेतृत्व में अंबाला शिक्षा विभाग को मिला पहला स्थान
Ambala News : DEEO Sudhir Kalra के नेतृत्व में अंबाला शिक्षा विभाग को मिला पहला स्थान
  • अंबाला के 650 स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित करने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने की सराहना

Ambala News | DEEO Sudhir Kalra | अंबाला। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के नेतृतव में अंबाला शिक्षा विभाग नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्कूली छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज सुशासन दिवस पर जिला अंबाला के पंचायत भवन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों व अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंबाला के शिक्षा विभाग में बेहतरीन कार्य करने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। अंबाला शिक्षा विभाग को यह सम्मान अंबाला के सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के लिए दिया गया।

650 स्कूलों में बनाई गई किचन गार्डन : डीईईओ सुधीर कालड़ा

जानकारी देते हुए डीईईओ सुधीर कालड़ा ने बताया कि सुशासन दिवस पर हमें स्कूलों में किचन गार्डन बनाने पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे शिक्षा विभाग की तरफ से अब तक जिले के 650 स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित किए जा चुके हैं। जिसमें ऑर्गेनिक तरीके से सब्जियां उगाई जाती हैं।

जिससे बच्चों को मिड डे मील के खाने में पोषक तत्व प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि शुरू में हमें काफी परेशानी आई। जिसके लिए अध्यापकों को कृषि विभाग से विशेषज्ञ बुलाकर ट्रेनिंग भी दिलवाई गई। उन्होंने बताया कि हमारे पास एक वोकेशनल टीचर एग्रीकल्चर साइंस का है। जो अध्यापकों को गार्डनिंग की ट्रेनिंग देने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।

किचन गार्डन मैंटेन करने वाले 150 स्कूलों को विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित : कालड़ा

उन्होंने बताया कि अच्छा किचन गार्डन मैंटेन करने वाले अध्यापकों को विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। अब तक 150 से ज्यादा स्कूलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राइमरी स्कूलों को 3000 रुपए, मिडल स्कूलों को 5000 रुपए, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को 9000 व पीएम श्री स्कूलों को 25000 रुपए की ग्रांट इनोवेशन एक्टिविटी के तहत आती है।

इन राशियों का इस्तेमाल किचन गार्डन में भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत रंग लाई और आज हमें जिला स्तर पर पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ। अब हम यह मुहिम शुरू करने जा रहे है कि दैनिक स्तर पर स्कूलों में कितनी सब्जी उगाई जा रही है,उसका भी डाटा एकत्रित किया जा रहा है, ताकि हमें पता चल सके कि 650 स्कूलों में कितनी सब्जी उगाई जा रही है।

Gurudwara Manji Sahib Ambala में शहीदी सभा का आयोजन, धार्मिक मुकाबलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा