• नाबालिग को संरक्षण में ले भेजा बाल सुधार गृह
  • आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 बाइक सहित अन्य सामान बरामद

Ambala Crime News | अंबाला | अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 25 जून 2024 को थाना नग्गल में दर्ज हत्या के मामले में सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सह. उप. निरीक्षक संजीव कुमार ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरदास सिंह उर्फ माटू निवासी नजदीक शिव मन्दिर गांव बकनौर, जसबीर सिंह उर्फ जस्सी, अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी गांव मैतला थाना नग्गल जिला अंबाला, साहिल उर्फ शंटी निवासी बकनौर थाना नग्गल जिला अंबाला व मनीष कुमार उर्फ अमन पंडित निवासी गांव रवालों थाना सदर को नजदीक नहर पटड़ी बकनौर से पास से गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था।

इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग बालक को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। 23 जून 2024 को आरोपी रामकर्ण उर्फ कर्णी निवासी गांव बकनौर व सूर्य प्रताप उर्फ सूर्य निवासी गांव बम्बा थाना नग्गल को थाना नग्गल क्षेत्र नड़ियाली मोड़ मेन हाईव के पास से गिरफ्तार किया गया था। जिनका कोर्ट के आदेशानुसार 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियो ने बताया था कि उपरोक्त आरोपी भी इस मामले में शामिल हैं। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

18 जून को गुरप्रीत पर चलाई थी गोली

इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता मोहित निवासी गांव दानीपुर थाना नग्गल ने 18 जून 2024 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 जून 2024 को आरोपी गुरदास, जसबीर, अमनदीप, साहिल व मनीष कुमार व अन्य ने उसके भाई गुरप्रीत व अन्य गुरजन्ट और प्रदीप का रास्ता रोककर पुरानी रंजिश के कारण उन पर ताबड़तोड गोलियां चलाई जिससे उसके भाई गुरप्रीत की मौका पर ही मौत हो गई तथा गुरजन्ट घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें : Punjab Breaking News : विजीलैंस ब्यूरो ने हवलदार को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Punjab News : मान सरकार ने सूखी ज़मीनों तक पहुंचाया नहरी पानी : जौड़ामाजरा