Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

0
116
Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
  • वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, घातक हथियार, खुखरी, डंडे व कैश बरामद।

Ambala Crime News | अंबाला | पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नग्गल में दर्ज जानलेवा हमला कर चोरी के मामले मे 27 जून 2024 कोे सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवीन उर्फ पिन्ना, बन्टी निवासी गांव घन्नौरी खेड़ा थाना घन्नौर व गुलाब सिंह निवासी गांव मजौली थाना घन्नौर को थाना नग्गल क्षेत्र मटहेड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले पुलिस ने 23 जून 2024 को आरोपी रोहित कुमार निवासी बाल्मीकि मौहल्ला घन्नौर, हरिमोहन उर्फ जैलदार व मोहित चौहान उर्फ मोती निवासी गांव हरी माजरा थाना को थाना नग्गल क्षेत्र मटहेड़ी चौक से गिरफ्तार कर कोर्ट से 4 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया था। जिन्होंने रिमांड के दौरान बताया था कि प्रवीन, बंटी व गुलाब सिंह भी इस मामले में संलिप्त है। आरोपियो को कोर्ट में पेश कर मे पेश कर आरोपी प्रवीन, बंटी व गुलाब सिंह का कोर्ट से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

9 जून को इंद्रा कॉलोनी के घर में घुसकर की थी चोरी

शिकायतकर्ता मनप्रीत सिंह निवासी अलीपुर रोड इन्द्रा कॉलोनी नन्यौला ने 9 जून 2024 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसे व उसके पिता पर घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर काफी चोटे पहुंचाकर नकदी चोरी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : हत्या के मामले सात आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Punjab Breaking News : विजीलैंस ब्यूरो ने हवलदार को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Punjab News : मान सरकार ने सूखी ज़मीनों तक पहुंचाया नहरी पानी : जौड़ामाजरा