Ambala Breaking News : अम्‍बाला मेरा परिवार, हर व्‍यक्ति के हक की लड़ाई लडूंगा – पं विनोद शर्मा

0
305
Ambala Breaking News : अम्‍बाला मेरा परिवार, हर व्‍यक्ति के हक की लड़ाई लडूंगा - पं विनोद शर्मा
Ambala Breaking News : अम्‍बाला मेरा परिवार, हर व्‍यक्ति के हक की लड़ाई लडूंगा - पं विनोद शर्मा
  • कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले पं विनोद शर्मा, हर कीमत पर अम्‍बाला में लगेगी आईएमटी

Ambala Breaking News | अम्‍बाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जन चेतना पार्टी के अध्‍यक्ष पं विनोद शर्मा ने शुक्रवार को अम्‍बाला में वर्कर्स के साथ मीटिंग की। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे वर्कर्स ने पं विनोद शर्मा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पं विनोद शर्मा ने कहा कि वे हमेशा से अम्‍बाला शहर के कार्यकर्ताओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं और भविष्य में भी साथ रहेंगे।

उन्‍होंने कहा कि अम्‍बाला की जनता ने उन्‍हें जो मान-सम्‍मान दिया है वे इसके ऋणी हैं। वे हमेशा अम्‍बाला को अपना परिवार मानते आए हैं और यहां का हर व्‍यक्ति उनके परिवार का हिस्‍सा है।

कार्यक्रम के दौरान जनचेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने भावनात्मक लगाव को पं विनोद शर्मा के साथ सांझा किया और उन्‍हें भरोसा दिलाया कि वे कालका में कड़ी मेहनत करके शक्तिरानी शर्मा को विजयी बनाएंगे। वर्कर्स ने कहा कि उनका नाता भी पं विनोद शर्मा और उनके परिवार के साथ है। वे कालका से शक्तिरानी शर्मा को जीता कर विधानसभा में भेजेंगे इसके लिए वर्कर्स ने तैयारी शुरू कर दी है।

11 मेंबरी कमेटी बनाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री पं विनोद शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्‍होंने कार्यकर्ताओं की एक 11 मेंबरी कमेटी बनाई है जो आगे की रणनीति पर काम करेगी। इससे जो भी सुझाव आएंगे इसके बाद एक बड़ी मीटिंग करके उसमें सभी सुझावों पर चर्चा करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।

आईएमटी लगाकर दम लूंगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पं विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के साथ अम्‍बाला में आईएमटी नहीं लग सका। लेकिन वे किसी भी कीमत पर अम्‍बाला में आईएमटी लगाकर ही दम लेंगे। उन्‍होंने कहा कि वे सदैव से आईएमटी लगवाने के लिए प्रयास करते रहे हैं। आईएमटी लगने के बाद अम्‍बाला के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat and Bajrang Punia कांग्रेस ज्वाइन करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए