Ambala Breaking News : कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा फील्ड वर्क का आयोजन

0
180
Ambala News

Ambala Breaking News : अंबाला। एनएसक्यूएफ के अंतर्गत गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,अधोया के आई टी के बच्चों ने डीएवी महाविद्यालय, अंबाला शहर में करिकुलम के अंतर्गत फील्ड विजिट किया। इसके तहत बच्चों ने कंप्यूटर से संबंधित लैब और नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों के साथ अध्यापक कमलजीत कौर और पवन पराशर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन  डॉ मधु गोयल ने किया। उन्होंने डीएवी कॉलेज की जानकारी और कॉलेज के विभिन्न विभागों से बच्चो को परिचित कराया। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शांत कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने कौशल, रचनात्मकता और जुनून के माध्यम से दुनिया को एक विस्तृत आकर दे सकते हैं।

उन्होंने बच्चों को स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, रितेश अग्रवाल और भविष अग्रवाल की जीवनी पढ़ने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने बच्चों और उनके साथ आए शिक्षकों का अभिवादन किया और बच्चों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। डॉक्टर सुखदेव सिंह ने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के विषय में चर्चा की और नेटवर्क, इंटरनेट, हब, स्विच, मॉडम को सरल उदाहरणो के माध्यम से समझाया। इसके उपरांत बच्चों को कंप्यूटर लैब में नेटवर्किंग, हब, स्विच की प्रैक्टिकल नॉलेज दी गई। बच्चों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों- कंप्यूटर विभाग, बॉटनी, जूलॉजी , गृह विज्ञान और भूगोल विभाग का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम को  सफल बनाने में प्रोफेसर मीना मालिक और प्रोफेसर इंद्रा की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्यक्रम में डॉक्टर गरिमा सुमरान, डॉ आर एस परमार, डॉक्टर नरेंद्र कुमार , डॉक्टर प्रियंका चौधरी और डॉक्टर विनय गोयल मौजूद रहे।