AMBALA BREAKING NEWS : शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार : अनिल विज

0
84
AMBALA BREAKING NEWS : शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार : अनिल विज
AMBALA BREAKING NEWS : शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार : अनिल विज
  • पूर्व मंत्री अनिल विज ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक में इतिहासकार की मौजूदगी में आर्ट वर्क कार्य को लेकर चर्चा की
  • पूर्व मंत्री और अम्बाला कैंट के विधायक अनिल विज की अध्यक्षता में शहीद स्मारक की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

AMBALA BREAKING NEWS | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं अम्बाला कैंट से विधायक अनिल विज ने गुरुवार को आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक में बैठक ली। इस दौरान इतिहासकार कपिल कुमार और शहीद स्मारक के निदेशक कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने बताया कि शहीद स्मारक का कार्य तेजी से चल रहा है। AMBALA BREAKING NEWS

कोशिश है कि अगस्त महीने तक इसके कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। गुरुवार को बैठक के दौरान आर्ट वर्क के काम को लेकर इतिहासकार कपिल कुमार से चर्चा की गई। इस दौरान आर्ट वर्क टीम, एग्जिक्यूशन टीम और डिजाइन कंस्लटेंट की टीम मौजूद रही। इन सभी के साथ स्मारक में किए जा रहे आर्ट वर्क के ऐतिहासिक पहलूओं पर चर्चा की गई।

पूर्व गृह मंत्री एवं अम्बाला कैंट से विधायक अनिल विज ने कहा कि यह 1857 में आजादी की पहली लड़ाई में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाया जा रहा है। इसका सिविल वर्क करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है आर्ट वर्क का काम तेजी से जारी है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। AMBALA BREAKING NEWS

नियमित समीक्षा बैठक कर रहे पूर्व मंत्री अनिल विज

बता दें कि आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूर्व मंत्री अनिल विज की देखरेख में चल रहा है। पूर्व मंत्री अनिल विज इसके निर्माण कार्यों को लेकर नियमित बैठक ले रहे हैं। उम्मीद है कि अगस्त महीने तक इसके निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। पूर्व मंत्री विज निरंतर संबंधित विभाग व कॉन्ट्रेक्टर को दिशा-निर्देश दिए।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

इंटरप्रीटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइिनंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, आॅडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

आडिटोरियम बिल्डिंग : आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।

यह भी पढ़ें : KARNAL BREAKING NEWS : यमुना में हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

यह भी पढ़ें : SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर

यह भी पढ़ें : SIRSA CRIME NEWS शराब पीने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या

यह भी पढ़ें : JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण